Header Ads

ad728
  • Breaking News

    5000 पौधों का वृक्षारोपण इस वर्ष का लक्ष्य- मोहम्मद आकिब अंसारी


    *प्राकृतिक उपहार का संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है- ई.मिन्नत गोरखपुरी*
    *5000 पौधों का वृक्षारोपण इस वर्ष का लक्ष्य- मोहम्मद आकिब अंसारी*
    विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर जनहित युवा शक्ति द्वारा संस्था के अध्यक्ष निखिल गुप्ता वाह गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी एवं साहित्यकार लेखक शायर ई. मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर बस स्टैंड स्थित डीएम कार्यालय पर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर ई. मिन्नत गोरखपुरी ने कहा प्राकृतिक उपहार का संरक्षण हम सब भारतीयों की नैतिक जिम्मेदारी है साथ ही साथ उन्होने कहा कि जिस तरीके से जनहित युवा शक्ति संगठन के द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत वह जागरूक करते हुए सभी के जीवन को बचाने के लिए जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर वृक्षारोपण कर जीवन भरे संकट से निजात दिलाने के लिए धरती के भविष्य को संवारने के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है संस्था के अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने कहां की शहर वह गांव दिन प दिन प्रदूषण की चपेट में आ रहे हैं ऐसे में वृक्षारोपण की आवश्यकता और अधिक महसूस हो रही है युवा समाजसेवी शिबू खान ने कहा कि इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर एक दिन 50 से अधिक आम बरगद अमरूद सागवान आदि के पौधों का वृक्षारोपण किया गया सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर व वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि जिस तरीके से जनहित युवा शक्ति द्वारा 5000 पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है वह प्रशंसनीय है और इस तरह के कामों की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है इस अवसर पर निखिल गुप्ता,मोहम्मद आकिब अंसारी, शिबू खान, अनमोल अग्रहरि,अजमतुल्लाह पप्पू ,मोहम्मद उबेद,ई.इज्जत गोरखपुरी,हाजी जलालुद्दीन कादरी, आयान अहमद निज़ामी आदि मौजूद रहेl

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728