Header Ads

ad728
  • Breaking News

    धुरिया गोंड जनजाति अपने संवैधानिक अधिकारों को लेकर क्रमिक अनशन का 66 वॉ दिन जारी


       बाँसगाँव संदेश गोरखपुर

    गोरखपुर। जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे धुरिया गोंड जनजाति समुदाय के लोग भारत के राजपत्र 2002 में धुरिया गोंड जनजाति ST श्रेणी में रखा गया और समय-समय पर प्रदेश से शासनादेश भी जारी हुए उसी क्रम में शासनादेश संख्या 176,23 अक्टूबर 2020 को एक शासनादेश जारी हुआ उस शासनादेश का अभी तक अनुपालन नहीं हो रहा है जिसके कारण धुरिया जनजाति समाज क्रमिक अनशन पर बैठा हुआ है और तब तक बैठा रहेगा जब तक की 23 अक्टूबर 2020 के शासनादेश का अनुपालन करके जिले के सक्षम अधिकारी समस्या का निस्तारण कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं कर देते धुरिया गोंड जनजाति के प्रतिनिधि सतीश चंद्र गोंड द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया और जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी गई कि जब तक 23 अक्टूबर 2020 के शासनादेश का अनुपालन कर जनजाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होता है तो आमरण अनशन कलेक्ट्री परिषर जिलाधिकारी कार्यालय गोरखपुर के सामने करेगें और धुरिया जनजाति करो या मरो की विचारधारा से संघर्ष कर रहें है इसी क्रम में श्री सतीश चन्द्र गोंड जी ने बताया 9 अगस्त विश्व आदिवासी/मूलवासी दिवस इसी अनशन स्थल पर आयोजित किया जायेगा जिसमें धुरिया/गोंडऊ नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा इस अनशन में मुख्य रूप सीता शाह आरपी शाह राजेश नरायण शाह अजय नारायण शाह कुंवर अमरेन्द्र शाह ओमप्रकाश गोंड वीरेंद्र ध्रुर्वा दिनेश चंद्र गोंड' देशमित्र धुरिया बुद्धिराम धुरिया राजकिशोर राजू गोंड नागमणि गोंड नरसिंह गोंड अनिल गोड इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728