Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आईजीएल के तत्वधान में अंगीकृत विद्यालयों में फलदार वृक्षों का हुआ पौधारोपण

    गोरखपुरआजादी के 75 वेंअमृत महोत्सव पर आईजीएल के तत्वधान में अंगीकृत विद्यालयों में किया गया फलदार पौधों का वृक्षारोपण सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश। इंडिया ग्लाईकाल्स लिमिटेड के प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा के आग्रह पर गोरखपुर जनपद के नवागत सीडीओ आईएएस श्री संजय कुमार मीणा जी पिपरौली माध्यमिक विद्यालय पर पहुचें। जहाँ विद्यालय के बच्चों ने उनका स्वागत कर सरस्वती वंदना की ततपश्चात मौके पर उपस्थित आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल व सीडीओ महोदय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष गीडा श्री राहुल सिंह जी ने सहभागिता की। वच्चों से सीधे संवाद करते हुए श्री शुक्ल ने उन्हें भारत का सुनहरा भविष्य बताते हुए मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बढ़चढ़ कर मदत का एलान किया।मुख्यविकास अधिकारी ने समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए सहज व सरल अंदाज़ में छात्रों से संवाद स्थापित कर प्रारंभिक शिक्षा को इमारत की नींव बताते हुए उन्हें बेसिक सन्देश देते हुए आईजीएल द्वारा शिक्षा व सामाजिक बदलाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर तारीफ करते हुए श्री शुक्ल को देवदुत की संज्ञा दी ।इस अवसर पर सातवीं 3 व आठवीं के3 मेधावी छात्रों को अवार्ड देकर सम्मानित किया तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाध्यपिका श्री मति सुमन मणि त्रिपाठी को पूरी टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए भी ट्राफी देकर सम्मानित किया जिसमें सुरभि गुप्ता,कहकांशा,सरोज मल्ल ,राममनोहर पांडेय,ऋतु मल्ल,सुनीता वर्मा,प्रीति पाल, अशोक यादव,इन्द्रसेन यादव शिवननन्द आदि उपस्थित रहे। इसके बाद 100 फलदार पौधों को परिसर में लगाते हुए सीडीओ महोदय ने बच्चों के कल के लिए आज़ादी के पचाहत्तरवें अमृतमहोत्सव पर आइंजीएल द्वारा लगाए जा रहे पच्चीस हजार पौधों को गीडा व गोरखपुर के लिए संजीवनी का स्रोत बताया।ततपश्चात अधिकारी गणों का काफिला सीधे जुड़ियांन इंग्लिश स्कूल जा पहुंचा।जहां कम्पनी के सहायक प्रबन्धक अखिलेश कुमार शुक्ला व डॉ के के सिंह ने आगवानी की।विद्यालय के प्रधानाध्यपिका अनुराधा गुप्ता व के साथ समस्त अध्यापिकाओं व छात्र छात्रओं ने सामूहिक रूप से 100 फलदार पौधे लगाए।इसके बाद यहां भी सीडीओ महोदय के साथ एसओ गीडा ने मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया।उक्त अवसर पर आइंजीएल के एजीएम श्री अजित त्रिपाठी की गौरवशाली उपस्थिति रही।समारोह का सफल मंच संचालन डॉ सुनील कुमार मिश्रा जी ने किया और आभार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728