Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सीएचसी पिपरौली पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन

    गोरखपुर*सीएचसी पिपरौली पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।बिदाई शब्द ही दुखदाई होता है। आज हम सब के बीच एक बहन बिछड़ रही है जिनके सेवा भाव को यहां की जनता सदैव याद रखेगी। उक्त बातें पिपरौली सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर शिवानंद मिश्रा ने कही। वह आज बरबसपुर उपकेंद्र की दो एएनएम आशा राय और मनोरमा त्रिपाठी के सेवानिवृत अवसर पर विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। आगे मुख्य मिश्रा ने कहा कि आप लोगों के सकुशल कार्यकाल, कुशल और मधुर व्यवहार को यहां के लोग और सहकर्मी हमेशा अपने दिलों में याद रखेंगे। कोरोना काल में जिस तरह से एएनएम बहनों ने सूझबूझ और अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया वह निश्चित रूप से अन्य लोगों के लिए एक नजीर है। इस दौरान विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों वह अनेक गणमान्य लोगों ने आशाराय व मनोरमा त्रिपाठी को अंगवस्त्र, गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नेक दिल और कुशल व्यवहार के कारण इस विदाई समारोह में सभी लोग भावुक नजर आए। इस मौके पर डा बृजलाल, डा विवेक, डा शशि, डा साबरमति, राजगौरव सिंह,गुंजन पांडेय, मुंशीलाल गुप्ता, विनय गुप्ता, शिव बहादुर यादव, अजय, हेमंत, सुनील सिंह, अनिल सिंह सहित सभी कर्मचारी सभी कर्मचारी व कई संभ्रांत गणमान्य उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728