Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जे०ई०(दिमागी बुखार)के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली




     गोलाबाजार गोरखपुर 6 जुलाई

    *गोला ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर बुधवार को जापानी इन्सेफ्लाइटिस  (दिमागी बुखार)को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देशानुसार  अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय के परिसर से जे०ई०(दिमागी बुखार) की रैली निकाली गयी जिसका शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर की और यह रैली गाँव में गली-गली घूमते हुए "वातावरण को स्वच्छ बनायेंगे,संचारी रोग भगायेंगे" "संचारी रोग को रोकेंगे,इसमें पीछे ना हटेंगे," मक्खी-मच्छर पनपने न पाए,हम सब जगह को स्वच्छ बनाएं" "अगर बीमारी नहीं चाहिए, तो साफ-सफाई करनी चाहिए" ,जैसे इस प्रकार के अन्य नारे लगाते हुए बच्चे पूरे गाँव का भ्रमण किए और लोगो को अपने गाँव,प्रदेश में होने वाले दिमागी बुखार (जापानी इन्सेफ्लाइटिस) के लिए जागरूक और प्रेरित किए इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने यह बताया कि हमारे पूर्वांचल में यह बीमारी बहुत तेजी से फैलती है और इससे बचाव का एकमात्र रास्ता अपने आस-पास के वातावरण की साफ-सफाई करना है और अगर कहीं पानी रूकता हो, जिसमें मक्खी-मच्छर पनपते हों उसे नहीं होने देना है हमेशा साफ-सफाई कर उस जगह को स्वच्छ रखना है जिससे हम अपने आपको और अपने परिसर के आस-पास स्वच्छ रखकर इस बीमारी से बच सकते है ।इस रैली के सफल आयोजन में सहायक अध्यापक विनय कान्त शर्मा, शिखा प्रजापति, शिक्षा मित्र विद्याभूषण दास, सुमित्रा,मालती,संगीता आनन्द,आदि गाँव के जागरूक लोग उपस्थित थे ।*

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728