Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोली से घायल फौजी के उपचार के लिए सीओ ने घंटाभर किया इंतजार



    गोलाबाजार गोरखपुर 4 जुलाई।


    गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि गोली लगने के बाद फौजी को अस्पताल लेकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया को घंटाभर से अधिक इंतजार करना पड़ा। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक फरार मिले। मौके पर मिला फार्मासिस्ट घायल कोप्राथमिक उपचार व डाक्टर को सूचना देने  में लगा रहा। इंतजार करने के बाद क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम रोहित कुमार मौर्य व तहसीलदार बृजमोहन शुक्ल को फोन पर सूचना दी। वह लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन उसके बाद भी इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक नहीं पहुंच सके। जिस पर एसडीएम ने सीएमओ से बात की। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट से ही रेफर कराकर घायल को जिला अस्पताल भेजिए। अस्पताल की व्यवस्था से क्षुब्ध क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अब मैं मुख्यमंत्री दरबार में स्वयं उपस्थित होकर अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था की शिकायत करूंगा।इस संबंध में एसडीएम रोहित कुमार मौर्य का कहना है कि सीओ साहब की रिपोर्ट पर अगली कार्यवाही के लिए सीएमओ व जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728