Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ट्यूबेल का मोटर जला अन्नदाता के लिए बढी परेशानी

    गोरखपुरट्यूबेल का मोटर जला,अन्नदाता की बढ़ी परेशानी। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।पिपरौली क्षेत्र के बडगहन में स्थित नलकूप संख्या 174जी जी का मोटर तीन दिन से खराब होने के कारण किसानों की फसल सूख रही है। इन्द्र की नाराजगी और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के बीच पीस रहे धरती पुत्रों को अब कुछ सूझ नहीं रहा है कि वह क्या करें। किसानों ने बताया मोटर लगभग 15 दिन पहले से रुक-रुक कर चल था। जिसकी जानकारी नलकूप आपरेटर शुभम पाण्डेय व अन्य अधिकारियों को भी थी। तीन दिन पहले वह एकदम खराब हो गया और पानी देना बंद कर दिया। ट्यूबेल का मोटर जलने से किसान चिंतित हैं।किसान मधुबन प्रसाद का कहना है कि इस बार बढ़िया धान की नर्सरी डाले हैं,इधर बारिश के मौसम भी बरसात नही हो रही है,अब तो कोढ़ में खाज ट्यूबेल भी धोखा दे दिया है,कैसे होगी धन फसल भगवान ही मालिक है। किसान बिनोद प्रसाद ने बताया कि बरसात न होने से परेशानी बढ़ी है, नलकूप विभाग को कम से कम इतना तो ध्यान देना ही चाहिए कि ट्यूबेल को समय से ठीक कर दे। नलकूप विभाग के जेई नरसिंह प्रसाद ने बताया कि जानकारी हुई है,दो चार दिन में मोटर बनवा दिया जायेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728