Header Ads

ad728
  • Breaking News

    फरसाडाड़ पुल का एप्रोच धसा ,धांधली हुई उजागर

    गोरखपुरफरसाडाड़ पुल का एप्रोच धसा,धांधली हुई उजागर सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवा ब्लाक अंतर्गत कटाई टिकर जोगीयाकोल मार्ग पर आमी नदी पर बने फरसाडाड़ पुल के दोनों तरफ का अप्रोच धस जाने के कारण निर्माण में बरती गई अनियमितता खुलकर सामने आ गई है ।लगभग 1 वर्ष से यही स्थिति है गनीमत है कि अबकी बार बाढ़ की स्थिति नहीं है अन्यथा मार्ग कट जाता। उच्च अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई भी अधिकारी इस मार्ग का निरीक्षण करने नहीं आया। आमी नदी पर फरसाडाड़ पुल का निर्माण 2000 में हुआ था लेकिन 17 साल बाद पुल के अप्रोच की सड़क बनी तो इस मार्ग सेआने जाने लगा लोग खुश थे। उन्हें लंबी दूरी तय करने पडती थी ।मात्र 4 साल बाद ही इस मार्ग की ऐसी दशा हो गई कि भारी वाहन ना के बराबर आते जाते हैं। ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क बनाई गई है।। हर साल अप्रोच टूट जाता है पहले कटाई टीकर मठिया रामपुर गडठौली बरौली मिश्रौलिया सहित एक दर्जन गांव के लोग हरपुर के रास्ते न जाकर के पुल के रास्ते सहजनवा निकल जाते हैं जिससे दूरी कम हो गई है ।कटाई टीकर जोगियाकोल की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है ।सड़क पर गड्ढे हो गए हैं ।सड़क दोनों तरफ टूट गया है वाहन चालको और राहगीरों को डर लगता है नीचे से गिर जाए ।क्षेत्र के लोगों ने सड़क को सही कराने के लिए प्रशासन से मांग की है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के एई घनश्याम यादव का दूसरे सेक्टर में तबादला हो गया नए जेई राजेश कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728