Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में विकास लाने से ही देश महान बनेगा -विधायक

    गोरखपुरअंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति जीवन में खुशहाली लाकर ही देश महान बनेगा-विधायक सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।-सरकार अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर  उनके चेहरे पर  खुशहाली के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही है।आप लोग योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए। उपरोक्त बाते क्षेत्रीय विधायक तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप शुक्ल ने कृषि मेले में उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुए कही है।यह मेला सहजनवा खंड विकास कार्यालय प्रांगण में आयोजित था। श्री शुक्ल ने कहा कि देश के मनीषी पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा डा भीमराव अम्बेडकर का सपना था कि  शोषित पीड़ित तथा किसानों की दशा सुधार कर ही हम देश को मजबूत बना सकते है।किसानो की आय बढ़ाने के लिए किसान सम्मान निधि , फसलों का बीमा, छूट पर कृषि यंत्र,खाद, बीज सहित तमाम सुविधाएं मिल रही है।उसका लाभ ले। किसानों भाई रा सायनिक खाद के प्रयोग से बचे।मृदा परीक्षण कराए,पर्यावरण सुधार भी आवश्यक है। सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए किसान सहित अन्य योजनाओं के छूट का पैसा सीधे खाते में भेज रही है ।  विशिष्ट अतिथि सहजनवा ब्लाक प्रमुख कवलदीप चौहान ने कहा कि कृषि मेले में कृषि वैज्ञानिक, आधुनिक यंत्र, कीट नाशक दवाएं , बुआई आदि के बारे में जो जानकारी मिली है।किसान भाई खेती में उसका उपयोग करे। कार्यक्रम को वैज्ञानिक बीएम दुबे ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता उपसंभागीय कृषि अधिकारी डा शत्रुघ्न सिंह तथा संचालन  राम आशीष शर्मा ने किया। मेले में कृषि से संबंधित स्टाल भी लगे थे। मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ल, किसान मोर्चे के सुरेश यादव, एडीओ पंचायत जगदीश जैसवाल , एडीओ कृषि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728