Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोविड कक्ष के निर्माण में घटिया सामानों का हो रहा हैउपयोग



    क्षेत्र के लोगो ने उठायी जांच की मांग


    गोलाबाजार गोरखपुर 8 जुलाई

    गोला क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवां पर शासन द्वारा कोविड 19 कक्ष का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जो पिलर विहीन, दोमा ईट, दस एक का मसाला से बन रहा है। इतना ही नहीं नीव करीब करीब तैयार हो गई हैं। लेकिन नल के अभाव में उसकी तरी भी नही हो रहा है।


     प्राप्त बिबरण के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा हर स्वास्थ्य केन्द्र पर एक कक्षीय कोविड 19 भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवां पर आयुष भवन (मतृ शिशु कल्याण केन्द्र) के बगल में कोविड कक्ष का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जहां पर मानक के अनुसार कार्य नही हो रहा है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर बन रहे कमरें के चारों कोने पर पिलर भी नही बना है। और दोमा ईट जो सबसे थर्ड क्लास ईट है। ,दस एक के मसले से दिवाल की चुनाई कराई जा रही है। वहा लगे राजमिस्त्री और लेबर ने बताया कि तरी करने के लिए यहां पर चापाकल उपलब्ध नही है। जिसके चलते दिवारों की तरी नही हो पा रही है। तरी के अभाव में हो रहा निर्माण कार्य कमजोर होकर भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।


      हियुवा के पुर्व जिला उपाध्यक्ष रतन प्रकाश दूबे, घनेश्याम मौर्य, चिलवां ग्राम प्रधान रणवीर चन्द, विनित दूबे आदि ने यहां पर हो रहे घटिया निर्माण कार्य पर रोष व्यक्त किया और तत्काल स्वास्थ्य विभाग के जेई से बात कर गलत  तरह से हो रहे निर्माण कार्य को रोकने और मानक के अनुरूप निर्मिण कार्य कराने के लिए कई बात कही। 


      जब इसबारे में स्वास्थ्य विभाग के जेई से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि बगल गांव के लोगों से शिकायत मिली है। हमने ईट बदलने के लिए कह दिया है। और दिवार की तरी और पिलर के लिए पुछा तब तक फोन काट दिए। दुबारा फोन किया तो गाड़ी चलाने का हवाला देते हुए फोन रख दिए.।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728