Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल में गेट मीटिंग का हुआ आयोजन

    गोरखपुरइंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड में गेट मीटिंग का हुआ आयोजन । सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।आईजीएल परिसर में बिजेनस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में आज दोपहर 2 बजे गेट मीटिंग का आयोजन किया गया और इस गेट मीटिंग में वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक से हो रहे पर्यावरण की क्षति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई और इस गेट मीटिंग के आयोजन संबंधी बिन्दुयो पर प्रबंधक प्रशासन एव जनसंपर्क द्वारा प्रकाश डाला गया और गेट मीटिंग को सम्बोधित करते हुए डीजीएम इंजीनियरिंग शैलेशचन्द ने सबको पृथ्वी को बचाने के लिए खास तौर पर श्रमिको व अधिकारियों से आग्रह किया कि हम सब कपड़े का थैला लेकर ही बाजार जाएं ताकि प्लास्टिक के उपयोग से बच सकें।एजीएम एके सिंह ने करोड़ो टन प्लास्टिक के कचरे पर गहरी चिंता व्यक्त की और इससे दूर करने के उपाय पर जोर दिया।एजीएम आशीष गुप्ता ने कहा कि आज माल में भी 5 रुपया का थैला खरीदना पड़ता है ,जब तक हम सब पूरी तरह खड़े होकर प्लास्टिक के उपयोग को बंद नही करते सारे प्रयास बेमानी होगें। आज ही बिजनेस हेड एस के शुक्ल द्वारा गाहा सांड़ गाँव मे निर्मित गौशाला में आइजीएल के प्लांट से निकले अनाज पावडर को गायों को खिलाने हेतु फ्री में प्रदान किया और सभी से आह्वान किया कि अब जरूरत आ पड़ी है कि गाय और पृथ्वी को बचाया जाए और आने वाले पीढ़ियों को एक सुखद सुरक्षित समाज दिया जा सके ।कम्पनी के प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मीटिंग में उपस्थित सभी को शपथ दिलवाई की हम सभी आज से प्लास्टिक का उपयोग नही करेंगे।वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिह ने सफल मंच संचालन किया और प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने गेट मीटिंग का सफल आयोजन कराया। इस गेट मीटिंग में के एल चौहान ,जगदीश धाकड़ ,रणधीर सिंह ,डॉ के के सिंह ,सुरक्षाधिकारी राकेश दुबे, नन्द लाल,देवेंद्र, आनन्द पांडेय, रामेश्वर, संतोष,के साथ सैकड़ों श्रमिक,कर्मचारी व अधिकारियों के साथ सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728