Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ईद उल अजहा बकरीद के त्यौहार को लेकर दिया ज्ञापन

    ईद उल अजहा बकरीद के त्यौहार को लेकर दिया ज्ञापन

    गोरखपुर l हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के बैनर तले अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी के नेतृत्व में अहमद नगर वासियों  के साथ जिलाधिकारी  कार्यालय पर एक ज्ञापन  सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर को सौंपा गया l ईद उल अजहा बकरीद की नमाज और कुर्बानी के सिलसिले को देखते हुए आगामी 10 जुलाई को बकरीद का पर्व है और अकबरी जामा मस्जिद अहमद नगर वार्ड नंबर 64 हुसैन चौक उच्च व इलाके में जलजमाव बरसात से शुरू हो गया है मस्जिद तक जाने के लिए रोड पर पीली चिकनी मिट्टी की वजह से लोग  फिसल कर गिर रहे हैं ऐसे में खड़ा-खड़ा ईटा बिछा दिया जाए अकबरी मस्जिद रोड से लेकर हुसैन चौक  मुखिया के दरवाजे तक तो नमाजियों को आने जाने में आसानी होगी श्री सलमानी ने कहा कि हम लोग वर्षों से धरना ज्ञापन हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के बैनर तले देते आए नगर आयुक्त को मेयर को जिलाधिकारी को मगर हमारे अहमदनगर में अभी तक जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है आज ज्ञापन के माध्यम से नवागत जिलाधिकारी महोदय से मांग की गई हो सकता है कि हम लोगों की मांग पूरी हो जाए lइस मौके पर सैयद इरशाद अहमद इमामबाड़ा मोतवलीयान कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि अकबरी मस्जिद में नमाज पढ़ने मुसलमान कैसे जाएं जब   वजू खाने के अंदर भी नाली का गंदा पानी जलजमाव का पानी घुस चुका है मस्जिद के दरवाजे पर जब बारिश हो रही है एक 1 फुट पानी लग जा रहा है क्या नगर निगम को नहीं दिखता क्या मेयर को नहीं दिखता क्या  नगर आयुक्त को नहीं दिखता क्या नगर निगम के संज्ञान में नहीं है कितनी बार हम लोगों ने धरना ज्ञापन दिया आखिर कब तक यह अनदेखी यह लापरवाही नगर निगम की कब तक चलेगी l
    गौतम लाल श्रीवास्तव जिला महामंत्री हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी व सचिव सोहराब अली खान ने मांग किया जिलाधिकारी से तत्काल नगर आयुक्त साहब को भेजा जाए अकबरी मस्जिद रोड का दौरा करें समस्या का निराकरण करें मूलभूत सुविधाओं से वंचित अहमदनगर के लोग क्यों हैं आगामी त्यौहार कुर्बानी का बक्र ईद की नमाज है मस्जिद तक जाने में  नमाजी असमर्थ हैं जरा सा बारिश हो जा रहा है 1 फुट पानी लग जा रहा है आखिर नगर निगम क्यों नहीं नजर उठाकर देखता है अकबरी मस्जिद रोड पर कम से कम खड़ा-खड़ा ईटा बिछा दे वहां के लोग  फिसल करके जो गिर रहे हैं यह कर्म तो बंद हो l 
    इस मौके परयोगेंद्र कुमार गौड़ एडवोकेट ,
    इमाम आगा मस्जिद मौलाना अब्दुल रऊफ साहब,  गौतम लाल श्रीवास्तव,  सोहराब खान, रज्जाक अली आसामी,  अनीस अहमद एडवोकेट,  मोहम्मद जकी अहमद देवरयावी,   आकिब अहमद अंसारी,  नेहाल अहमद अंसारी,   शोएब अहमद अंसारी,  आसिफ मंसूरी,  नूर शेख ,आसिफ अहमद,  अयान अहमद आदि लोग मौजूद रहेl

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728