Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सैरपुर पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ कर भेजा सलाखों के पीछे

    *सैरपुर पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ कर भेजा सलाखों के पीछे*

    *पकड़े गए जुआरियों के पास से 52 पत्ते ताश के 5500 सौ रुपये बरामद*

    *इंस्पेक्टर सैरपुर अख्तियार अहमद अंसारी अपराधियों माफियाओं जुआरियों पर कस रहे है शिकंजा*

    *लखनऊ*/  लखनऊ पुलिस आयुक्त के भरोसे पर खरा उतरे हुए लखनऊ जनपद की सैरपुर पुलिस लगातार अपराधियों भूमाफियाओं जुआरियों वांछित अभियुक्त पर शिकंजा कस रही है इंस्पेक्टर सैरपुर अख्तियार अहमद अंसारी ने जब से सैरपुर थाने की जिम्मेदारी संभाली है लगातार उनके द्वारा अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण रखा जा रहा है यही वजह है कि लगातार उनके द्वारा अपराधियो को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है और सैरपुर थाना क्षेत्र में अपराध पर काफी हद तक अंकुश भी लगाया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त उत्तरी एसएम कासिम आब्दी व अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुमार यादव तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज विजय राज सिंह के निर्देशन में सैरपुर इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी ने सैरपुर क्षेत्र के जुआरियों की कमर तोड़ रहे है और क्षेत्र में जुएं की जड़ को खत्म करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं इसी क्रम मे सैरपुर पुलिस ने तीन जुआरियों को प्राथमिक विद्यालय कमलाबाद बढ़ौली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है पकड़े गए अभियुक्त फरीद पुत्र माशुक अली निवासी कमलाबाद बढ़ौली थाना सैरपुर दूसरा अभियुक्त देवा पुत्र सुंदरलाल निवासी तरहिया थाना सैरपुर और तीसरा अभियुक्त ताज पुत्र इदरीश निवासी कमलाबाद  बढ़ौली थाना सैरपुर को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से सैरपुर पुलिस ने 52 ताश के पत्ते 1700 रुपये फड़ तथा 5500 सौ रुपये नगद बरामद किए। इन सभी जुआरियों को पकड़ने में सैरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर योगेश सिंह, कास्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कुमार वर्मा और कांस्टेबल राजवीर यादव ने अहम भूमिका निभाई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728