Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत को माल्यार्पण व अंग वस्त्र प्रदान कर दी गई विदाई





    गोला बाजारगोरखपुर30 जून। गोला विकास खंड कार्यालय पर ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी एवम  ग्राम प्रधानों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हुए एडीओ पंचायत शैलेश राय को फूल माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र छड़ी स्मृति  चिन्ह छाता रामायण  आदि से सम्मानित कर भावपूर्ण विदाई करते हुए उनके सुखद जीवन की कामना कियागया।

    गोला विकास खण्ड  में अपने 6 वर्ष के लंबे कार्यकाल के उपरान्त  सेवानिवृत्त  होने के बाद अपने स्वागत से अभिभूत एडीओ पंचायत श्री राय ने कहा कि यहा के विभागीय अधिकारियों- कर्मचारियों तथा प्रधान गणों द्वारा जितना सहयोग प्यार और सम्मान मिला उसका सदैव ऋणि रहूगा।आप सभी के इस स्नेह और सम्मान को जीवन भर भूल नही पाऊगा। गोला ब्लॉक में सभी का सहयोग मेरे कर्तव्य और निष्ठा पर भारी पड़ता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए खण्ड विकास अधिकारी सत्यकाम तोमर ने श्री राय के कृतित्व व्यक्तित्व तथा कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि यह भले ही सरकारी सेवा से निवृत्त हो रहे हैं लेकिन इनके सामाजिक दायित्व अभी वाकी हैं। संयुक्त खंड विकास अधिकारी आदित्य प्रताप सिंह प्रधान संघ के अध्यक्ष संपूर्णानंद शुक्ल संरक्षक योगेंद्र नाथ सिंह पूर्व प्रधान संजय राय व वरिष्ट सहायक श्याम मोहन त्रिपाठी ने कहा कि जिस क्षेत्र से जुड़ कर व्यक्ति सरकारी दायित्व निभाता है उस क्षेत्र से मोह हो जाता है।सेवानिवृत्त होने के बाद भी सरकारी कर्मियों को सक्रियता के साथ समाज के उन्मुखीकरण पर ध्यान देते हुए समय व ऊर्जा का ब्यय करना चाहिए।इस कार्य का पारिश्रमिक भले नहीं मिलेगा लेकिन आत्म संतुष्टि जरूर मिलेगी। इसके अतिरिक्त समारोह को एपीओ आनंद प्रताप सिंह नवनीत श्रीवास्तव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उमाशंकर सर्वेश यादव राकेश जायसवाल आदि ने भी सम्बोधित करते हुए श्री राय के उज्जवल भविष्य की कामना किया।समारोह का कुशल संचालन  रामअधार यादव ने किया। ब्लाक प्रमुख कुसुमावती देवी ने आए हुए गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सुभाष राय दीनानाथ यादव अनिल सिंह रामभरोस अशोक कुमार बलराम राम नवल वर्मा विनोद कुमार धर्मेंद्र आशीष मिश्रा तनवीर अंसारी शशि कला रमेश प्रसाद रवि लाल बहादुर सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728