Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बडहलगंज विस्तार और उरुवा को नया टाउन एरिया के रुप में चिल्लूपार की दोहरी सौगात




    एक संकल्प जो योगी जी की कृपा से हुआ पूरा

    राजेश त्रिपाठी 

    गोलाबाजार गोरखपुर 19 जुलाई:- चिल्लूपार विधायक पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने बडहलगंज नगर पंचायत के सीमा विस्तार के साथ साथ उरुवा बाजार को नयी नगर पंचायत बनाये जाने का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति आभार ब्यक्त किया।

    चिल्लूपार के विधायक ने बताया कि 2008 में पहली बार हमने उरुवा और आस पास के गाँव को जोड कर एक नयी नगर पंचायत बनाने के लिए प्रयास शुरु किया था जबकि बडहलगंज नगर पंचायत के सीमा विस्तार की मांग 1989 से ही चल रही थी। हमें इस बात का संतोष है कि बडहलगंज की लगभग 40 साल पुरानी मांग और 14 साल पुरानी उरुवा को नया टाउन एरिया बनाने की चाहत मुख्यमंत्री ने आज अपने कैबिनेट के फैसले में पूरी कर दी। 

    उन्होंने कहा कि बडहलगंज नगर पंचायत में कल्यानपुर, चिल्लूपार, कृतपूरा , संसारपार, मिश्रौली, सिधुआपार, द्वारिकापट्टी, देवभार, गड़थौली , कुराव बसावनपुर, बाछेपार, बेईलिया, जाईपार, कोड़ारी, विशुनपूरा, सुरदहा, भैंसवली, महुलिया खुजहा जैसे गांव के जुड़ने से इनका चौतरफ़ा विकास होगा वहीं उरुवा बाजार में बेलासपुर, टांडी,  घुचियारी, नकौझा, भरवलिया मरवटिया, बिरई खुर्द, बनकट, राईपुर, पचौहा, चचाईराम, गोलीपार जैसे गांव का चौतरफा विकास हो सकेगा ।

    चिल्लूपार को मिले इन दोनों सौगातों पर विधायक राजेश त्रिपाठी, जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह जी, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा नीरज दूबे, जिला कोषाध्यक्ष शत्रुध्न कशौधन,  भाजपा नेता महेश उमर , भाजपा आईटी नेता प्रशान्त शाही, मण्डल अध्यक्ष बडहलगंज अखण्ड शाही, नरहरपुर सुनील सिंह, गोला देवेश निषाद, गोपालपुर संतोष तिवारी ,  उरुवा अमित चंद पाण्डेय,  राजकपूर सिंह , भाजपा नेता नित्यानंद मिश्र, अनिल भट्ट,  पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनय तिवारी,  आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, दुर्गेश मिश्र, विद्याधर पाण्डेय,  राजीव पाण्डेय, सागर शाही, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, विकास पाठक, वेदप्रताप सिंह, चंदन पाण्डेय व सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728