Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड ने वैष्णवी मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ किया समझौता


    गोरखपुरआईजीएल के बिजनेस हेड ने वैष्णवी मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ किया करार। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सजग रहते है और इस दिशा में एक सकारात्मक सोच के साथ सहजनवां के भीटी रावत में नवनिर्मित वैष्णवी मल्टी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और फातिमा अस्पताल के साथ एक करार किया है, जिससे अब कर्मचारियों का इलाज पैसे के अभाव में रुकेगा नही। वैष्णवी अस्पताल के डॉ, अंजनी तिवारी जी का कहना था कि उनका यह अस्पताल गीडा के श्रमिकों, अधिकारियों, और आमजनमानस के सेवा हेतु ही स्थापित किया गया है।डॉ अंजनी, इसके पूर्व लखनऊ के राम मनोहर लोहिया और सर गंगाराम में अपनी सेवाएं दे चुके है। और इस करार के लिए उन्होने आईजीएल के बिजनेस हेड को गीडा का देवदूत बताया और कहा कि इतने बड़े मन और सेवा भाव से इंडस्ट्री चलाने वाला इंसान उन्होंने नही देखा ,एस के शुक्ल सदैव अपने कर्मचारियों के हितों का और आमजनमानस के बेहतरी हेतु कुछ न कुछ करते रहते है। अस्पताल के चेयरमैन राकेश तिवारी ने बिजनेस हेड एस के शुक्ल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि यह गर्व की बात है कि आइजीएल हमे इस क्षेत्र में सेवा का अवसर प्रदान किया है। प्लांट मैनेजर एपी मिश्र ने इस करार से खुशी जाहिर किया,और गीडा स्थित सभी कंपनियों के अधिकारियों से अपील किया कि आप लोग भी इसमे शामिल होने का प्रयास करे,तथा प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्र ने कहा कि इस करार से कर्मचारियों और श्रमिको को लाभ प्राप्त होगा, और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री द्वारा संचालित अभियान लोकल फार वोकल को भी काफी बढ़ावा मिलेगा, निःसन्देह चिकित्सा के क्षेत्र में सहजनवां एक नया कीर्तिमान बनाने को आतुर है, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने प्रसन्न्ता जाहिर कर सबके प्रति आभार व्यक्त किया।इस करार के समय डॉ कमलेश सिह, अमित पांडेय, अखिलेश शुक्ल , अधिवक्ता, जितेंद्र गुप्ता औऱ अस्पताल स्टाफ मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728