Header Ads

ad728
  • Breaking News

    फार्मेसी एक बहु आयामी एवं महत्वपूर्ण क्षेत्र एवं फार्मासिस्ट स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़- डॉ एसएस पाण्डेय


    गोरखपुरफार्मेसी एक बहुआयामी एवं महत्वपूर्ण क्षेत्र एवं फार्मासिस्ट स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ : डॉ एस. एस. पाण्डेय सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।राइजिंग स्टार ऑफ फार्मेसी एवं बेस्ट डायनामिक लीडर अवॉर्ड से सम्मानित डॉ एस. एस. पाण्डेय वर्तमान में डायनामिक फार्मासिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ विभिन्न राष्ट्रीय संस्थाओं के लाइफ मेंबर भी हैं और इनके 5 जर्मन पेटेंट तथा कई नेशनल एवं इंटरनेशनल पब्लिकेशंस हैं। फार्मेसी क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक कार्य उन्हें औरों से अलग पहचान देता है। ताहिरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अकेडमिक काउंसलर एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एस.एस.पाण्डेय द्वारा फार्मेसी एवं फार्मासिस्ट विषय पर विचार निम्नवत हैं: फार्मासिस्ट पेशेंट्स को मेडिसिन्स देने और उन मेडिसिन्स को लेने के सही तरीके के बारे में जानकारी देने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होते हैं और विभिन्न मेडिसिन्स के साइड इफेक्ट्स के बारे में भी जानकारी देते हैं। फार्मासिस्ट अपनी फार्मेसी में आने वाले सभी पेशेंट्स को कम्पलीट हेल्थ केयर मुहैया करवाते हैं। फार्मासिस्ट ही मेडिसिन्स के सुरक्षित और क्वालिटी यूज के लिए जिम्मेदार होते हैं। शैक्षिक योग्यता और कोर्सेस : फार्मा सेक्टर के अंडरग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए जरूरी है कि छात्र को बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री या फिर मैथ्स और फिजिक्स, केमिस्ट्री ग्रुप से 12वीं होना चहिये। फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश, प्रवेश परीक्षा के द्वारा या कॉलेज में सीधे प्रवेश द्वारा होता है। उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा के लिए जीकप परीक्षा एवं ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए क्यूट परीक्षा आयोजित होती है पर आप कॉलेज में जाकर डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते हैं। फार्मा सेक्टर के लोकप्रिय कोर्स : डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी. फार्म.): यह कोर्स आपको इस सेक्टर के लिए आधारभूत योग्यता देता है। यह दो साल का कोर्स होता है। इस पाठ्यक्रम में हॉस्पिटल ट्रेनिंग कराई जाती है। बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी. फार्म.): आप चार वर्षीय (आठ सेमेस्टर का ) अंडरग्रेजुएट बी.फार्म. कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स में हॉस्पिटल ट्रेनिंग एवं इंडस्ट्रियल टूर कराया जाता है। मास्टर ऑफ फार्मेसी (एम. फार्म.): बी.फार्म. के बाद दो वर्षीय पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं। इसमें छात्र अपनी पसंद के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। एम.फार्म. में फार्माकोग्नॉसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्मास्युटिक्स,फार्माकोलॉजी फार्मेसी प्रैक्टिस से स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। मास्टर्स कोर्स के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जी पैट होती है। जी पैट क्वालिफाइड छात्रों को प्रति माह स्कालरशिप भारत सरकार द्वारा दिया जाता है। आप बी.फार्म. के बाद डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते हैं। गोरखपुर स्थित फार्मेसी कॉलेजों का विवरण: 1. ताहिरा इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,गीडा 2.बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी,गीडा 3.इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट,गीडा 4.कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट,गीडा 5.सुयश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी,हक्काबाद 6.पूजा कॉलेज ऑफ फार्मेसी,गुलरिहा 7.सरदार पटेल कॉलेज ऑफ फार्मेसी,गुलरिहा 8.प्यारी देवी राजित कॉलेज ऑफ फार्मेसी,तिलोरा रिसर्च एवं टीचिंग के क्षेत्र में काम करने का लक्ष्य है, तो पीएचडी करके अपने भविष्य को नई उड़ान दे सकते हैं। भारत में फार्मेसी का सालाना सैलरी पैकेज: हमारे देश में आमतौर पर फ्रेशर फार्मेसी वर्कर को एवरेज 15 - 25 हजार रुपये मासिक मिलते हैं और क्वालिफाइड और अनुभवी फार्मासिस्ट को एवरेज 5 लाख से 25 लाख रुपये का सालाना सैलरी पैकेज मिलता है।अगर आप इस फील्ड में अपना कारोबार शुरू करते हैं या किसी बिजी मार्केट में अपनी केमिस्ट/ फार्मेसी शॉप खोलते हैं तो इनकम की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती है। कैसे चुनें फार्मेसी कॉलेज: किसी भी फार्मेसी कॉलेज में दाखिला लें, तो उसको फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की साइट पर अवश्य चेक कर लें। यहां पर काउंसिल से मान्यता प्राप्त की स्थिति मिल जाएगी। फार्मेसी कोर्स को सफलतापूर्वक करने के उपरांत स्टेट फार्मेसी कौंसिल में रेजिस्ट्रेशन करा कर आप रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट बन जाते हैं। इस क्षेत्र की ये 3 चुनौतिया: 1. विश्व भर में फार्मा सेक्टर में नई पहल और नए फार्मूलेशन आते रहते हैं इसलिए लगातार अपडेट रहना बहुत जरूरी है। 2. शोध कार्य बहुत ही सावधानी से करना होता है एवं आंकड़ों तथा तथ्यों की सच्चाई पर खास ध्यान देना होता है। 3. दवाओं एवं मेडिकल डिवाइस का रखरखाव तथा इस्तेमाल एक संवेदनशील विषय है, इसमें कोई चूक नहीं होना चाहिए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728