Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्राथमिक विद्यालय परिसर में जलजमाव हो जाने से बच्चों को हो रही है दिक्कत



    गोलाबाजार गोरखपुर 22 जुलाई।

    गोला ब्लॉक केग्राम सभा अहिरौली  प्रथम के टोला पाण्डेयपुर, स्थित प्राथमिक विद्यालय रोहनीडीह परिसर में बरसात के पानी का जलजमाव हो जाने के बच्चों को विद्यालय आने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।जल जमाव का कारण ग्रामीणों ने जल निकासी का बन्द होना बता रहे है। 

    प्राप्त बिबरण के अनुसार बिगत दो दिनों से निरंतर सूखा व भारी उमस के बाद इंद्र देवता की निगाह हो गयी है।और कमोवेश बरसात हो रहा है । लेकिन इसी बरसात में जहां पर जल निकासी की ब्यवस्था नही है वहा जलजमाव की भी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली प्रथम के प्राथमिक विद्यालय रोहनीडीह बरसात के पानी से जलमग्न हो चुका है ।परिसर व बाहर भी जल जमाव  बना हुआ है।विद्यालय में पढ़ने आने वाले नौनिहाल बच्चों के सामने दिक्कत पैदा हो चुकी है ।शिक्षक बच्चों का हाथ पकड़ कर किसी तरह कमरे में पहुचा रहे है ।इस जलजमाव का कारण जल निकासी की ब्यवस्था न होना बताया जा रहा है। सामने से पिच सड़क है। जब तक  कही न कही जल जमाव हटाने के लिए पिच सड़क  का कटान  नही होगा तब तक विद्यालय जल जमाव की संकट से उबर नही पायेगा। जलजमाव की शिकायत राजस्व विभाग से भी ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने किया। लेकिन अब तक कोई ब्यवस्था नही बन पाई है।इस प्रकरण को एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य के सज्ञान में भी दिया गया ।जिस पर उन्होंने गम्भीरतापूर्वक मामले को दिखवाने की बात कही है। गांव के  गौरव पाण्डेय,नीरज पाण्डेय विनोद पाण्डेय, राम मनी पाण्डेय, सोनू दुबे, रोहन पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, गिरजा शंकर पाण्डेय, पिंकू दुबे, , निलेश पाण्डेय आदि लोगो ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि जनहित में विद्यालय परिसर में हुए  जल जमाव  को निकलवाया जाय ।जिससे नौनिहालों को पठन पाठन में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।और विद्यालय सुचारू रूप से संचालित हो सके।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728