Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की अखंडता के लिए छोड़ा सत्ता : शत्रुघ्न





    गोलाबाजार गोरखपुर6 जुलाई।गोला उपनगर भा ज पा कैम्प कार्यालय पर बुधवार  को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती  धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता देव्सेेश निषाद व संचालन शत्रुघ्न  कसौधन ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन ने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले कैबिनेट मंत्री डॉक्टर  श्यामा  प्रसाद मुखर्जी रहे।इन्होंने धारा 370 का विरोध करते हुए कश्मीर में इन्होंने देश की अखंडता के लिए सत्ता को छोड़कर अपने प्राण को बलिदान तक दे दिए। इन के सपनों को देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने साकार किया।एक देश एक निशान एक संविधान की प्रधानमंत्री जी ने उनके सपने को पूरा किया इनके जयंती पर हम सभी भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शत शत नमन करते हैं और हम सभी लोगों को देश और समाज हित में उनसे प्रेरणा लेते हुए काम करने की जरूरत है।  नित्यानंद मिश्र ने कहा कि हम कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं जो हमें ऐसे पीठ पुत्र मिला जिसने देश की अखंडता व एकता के लिए सत्ता को ठोकर मारते हुए अपने प्राणों की आहुति तक दे डाली ।।कार्यक्रम में  डॉक्टर भूषण मिश्रा  विष्णु जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर दीपक राय पवन दुबे इमरान अंसारी वीरेंद्र मालाकार संजय मद्धेशिया कैलाश पासवान  सुदर्शन कसौधन ऋषिकेश साहनी अनिल सदन कन्नौजिया बबलू सोनकर मुकेश शर्मा अर्जुन सोनकर अक्षैबर  जायसवाल रमेश तिवारी सदानंद मझवार सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728