Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बांसगांव क्षेत्र में एसपीआरए के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

    बांसगांव क्षेत्र में एसपीआरए के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

     कौड़ीराम चौराहे से शुरू होकर गगहा थाना क्षेत्र होते हुए हुआ समाप्त 

    बकरीद पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकला फ्लैग मार्च
    बांसगांव क्षेत्र में एसपीआरए के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च कौड़ीराम चौराहे से शुरू होकर गगहा थाना क्षेत्र होते हुए हुआ समाप्त बकरीद पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकला फ्लैग मार्च


    कौडी़राम गोरखपुर। बांसगांव सन्देश। बांसगांव क्षेत्र में बकरीद पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला। यह फ्लैग मार्च कौड़ीराम चौराहे से शुरू होकर गोला रोड होते हुए कौड़ीराम पुलिस चौकी क्षेत्र से होते हुए फिर गगहा थाना क्षेत्र में पहुंचा वहां से वापसी में आकर कौड़ीराम चौराहे पर समाप्त हुआ। इस फ्लैग मार्च में उप जिलाधिकारी बांसगांव कुंवर सचिन सिंह व क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय काफिले के साथ आगे आगे चल रहे थे। एसडीएम व सीओ ने मुस्लिम बहुल इलाकों में अनाउंसमेंट करवाया की बकरीद पर्व पर सभी कुर्बानियां घर के अंदर ही दी जाए एवं उसके जो अवशेष निकलेंगे वह कहीं गड्ढे में दबा दिए जाएं। कुर्बानी किसी भी प्रतिबंधित जानवरों की नहीं दी जाएगी। इस फ्लैग मार्च में बांसगांव एसएचओ सत्यप्रकाश सिंह, गगहा एसएचओ विनोद अग्निहोत्री एवं बेलीपार एसएचओ भी मौजूद रहे। साथ ही बांसगांव गगहा एवं बेलीपार थाने की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। एक बार यह फ्लैग मार्च जिस क्षेत्र से गुजर रहा था लोग कौतूहल भरी नजरों से देख रहे थे कि आखिर कहीं कोई अनहोनी तो नहीं हुई है, लेकिन अनाउंसमेंट के बाद सभी लोग समझ जा रहे थे कि यह बकरीद पर्व के त्यौहार के नाते फ्लैग मार्च हो रहा है। इस फ्लैग मार्च के होने से बांसगांव क्षेत्र के लोगों ने महसूस किया कि प्रशासन जिस तरह से सजग है कहीं किसी अनहोनी की आशंका नहीं है। उच्चाधिकारियों ने
    लोगो से शांति , भाईचारे की अपील के साथ, सुरक्षा का एहसास कराया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728