Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पौधारोपण हजरत इमाम हुसैन व शहीदों के प्रति खीराज़े अकीदत है : मियां साहब

    *पौधारोपण हजरत इमाम हुसैन व शहीदों के प्रति खीराज़े अकीदत है : मियां साहब*

        गोरखपुर l इमामबाड़ा मुतवल्लीयान कमेटी की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी शहीदाने कर्बला के 72 शहीदों के याद में पौधा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा। इमामबाड़ा मुतवल्लीयान कमेटी के तत्वाधान में पहला पौधा इमामबाड़ा स्टेट के प्रांगण में इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य   अदनान फर्रुख अली शाह मियां साहब द्वारा लगाया गया। मोहर्रम के मौके पर रचनात्मक कार्य करने के लिए कमेटी ने यह बीड़ा उठाया। इमामबाड़ा स्टेट के सरपरस्त अदनान फर्रुख अली शाह मियां साहब ने कहा कि मोहर्रम अमन शांति का पैगाम पेश करता है। पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि  यह महान उपलब्धियां ऐतिहासिक हैं। इमामबाड़ा मुतवल्लीयान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा शहर व गांव दिन प्रतिदिन प्रदूषण हो रहा है बेहतर जिंदगी के लिए हर जगह खाली जगहों पर पौधारोपण किया जाना चाहिए। इमामबाड़ा स्टेट के मीडिया प्रभारी मंजूर आलम ने मोहर्रम जुलूस  के संदर्भ में कहा कि मोहर्रम प्रेम भाई चारगी और पैगाम ए मोहब्बत पेश करने का त्योहार है। इसलिए मोहर्रम परंपरागत रूप से पूर्व में जोश व खरोष से मनाया जाता था, उसी तरह से शांतिपूर्वक मनाया जाएगा। जिला महासचिव सोहराब खान ने कहा कि जुलूसों में ऊंठों का आगमन  शुभ संकेत है, जो हमारी सांस्कृतिक  का हिस्सा है इमामबाड़ा मुतवल्लीयान कमेटी शांति की हिमायती है मुस्लिम समुदाय से अपील है कि जिला प्रशासन का  सहयोग करते हुए शांति सद्भाव के रास्ते पर चलें। पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर इमामबाड़ा कमेटी के उपाध्यक्ष नौशाद खान एडवोकेट, सैयद वसीम इकबाल, शकील शाही, लड्डन खान, जमील मुत्वल्ली, राष्ट्रीय शायर व प्रवक्ता इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी, सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी, सुल्तान अहमद खान,  हामिद अंसारी, नौशाद खान भोला, जकी अहमद, हाजी जलालुद्दीन कादरी, सैयद वसीम इकबाल, हाफिज रऊफ, सईद अहमद, महफूज अंसारी, ख्वाजा शमसुद्दीन, हाजी शकील, आफताब अहमद और अयान अहमद निजामी आदि लोगों ने शिरकत की।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728