Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मदरहा में बाल संसद का हुआ गठन मुस्कान बनीं; प्रधानमंत्री




    गोलाबाजार गोरखपुर20 जुलाई।

    गोला ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर बुधवार को बच्चों के अन्दर कर्तव्यबोध की भावना को विकसित करने और इन सभी बच्चों को चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित सारी जानकारियों को समझाने के उद्देश्य से विद्यालय में नामांकित बच्चों के बीच एक बाल संसद का गठन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए कुल छ: उम्मीदवार नामांकन किए थे। जिसके पश्चात उम्मीदवारों ने कई दिनों तक अपने पक्ष में मतदान करने के लिए सारे कक्षाओं में व्यापक प्रचार-प्रसार किया तत्पश्चात आज उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया जिसमें सर्वाधिक 45 मत पाकर मुस्कान विजयी हुई और प्रधानमंत्री बनी तथा फिर अपने पहले कैबिनेट के विस्तार स्वरूप शिक्षा मंत्री के रूप में अलका स्वास्थ्य मंत्री के रूप में आदित्य एम डी एम मंत्री के रुप में दिव्यांशू और खेलकूद मंत्री के रूप में नीलू को मनोनीत किया।

     इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के सभी कार्यों को सुचारू से संचालित करने के लिए बच्चों की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है और इनके अन्दर अगर अभी से अपने कर्तव्य के प्रति बोध हो जाए तो ये सब अपने जीवन में आगे जाकर जरूर कामयाब होंगे तो इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर बालसंसद का गठन किया किया जिससे ये बच्चें अपने अन्दर के कार्य करने की क्षमता का विकास कर सके और सफल हों सके इसके पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा सारे जीते हुए सारे प्रतिभागियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी तथा एक-एक मंत्रालय के पीछे एक-एक शिक्षक को आंवटित किया गया जिससे बच्चें अपने शिक्षक की सहायता से अपने मंत्रालय के कार्यों का संचालन सुचारू रूप से बिना बाधा के संपादित कर सके। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के नोडल शिक्षक सुबाष सिंह प्रधानाध्यापक रवीन्द्रनाथ यादव अरविन्द पटेल सहायक अध्यापक विनयकान्त शर्मा शिखा प्रजापति शिक्षामित्र विद्याभूषण राजेन्द्र सुमित्रा मालती संगीता सहित आदि लोग मौजूद  थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728