Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जमीन का पैसा लेने के बाद भी नहीं किया गया बैनामा ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर तहसील परिसर में किया प्रदर्शन

    गोरखपुरजमीन का पैसा लेने के बाद भी बैनामा नहीं किया गया आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।- हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटसहरा निवासी चार सगे भाइयों द्वारा दर्जनों ग्रामीणों से पैसा लेने के बाद जमीन की रजिस्ट्री नही किया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर गांव के जमीदारों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार सहजनवा को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अतहर अली ने कहा कि गांव में एक परिवार जमीदार है। जो चार भाई भी है। चारो भाईयों का अलग अलग हिस्से की भूमि है। इन लोगो द्वारा गांव तथा कुछ बाहरी लोगों को करीब पैतीस से चालीस वर्ष पूर्व पैसा लेकर अपनी जमीन को बेच दिया गया था। तथा नापकर कब्जा भी दे दिया गया। जिसमें गांव तथा बाहर के ग्रामीणों ने रिहाईसी मकान भी बना लिया है। बैनामा कराने की बात कहने पर उनके द्वारा बार बार झांसा दिया गया कि हमारे बच्चों से कुछ लेना देना नही होगा। वर्तमान समय मे इन परिवार के लोगो द्वारा ग्रामीणों से जमकर वसूली की जा रही है धमकी दी जा रही है मकान गिरा देगे। एक जमीदार ने बेची गयी भूमि जिसमे कब्जा भी है अपने बेटे के नाम दान कर दिया गया है। जो आये दिन कब्जा करने में लगा हुआ है। प्रशासन से मांग है कि मामले की जांच कराकर ग्रामीणों को न्याय दिलाया जाय। इस बाबत तहसीलदार केशव प्रसाद ने कहा कि प्रकरण की जानकारी हुई है थाना समाधान दिवस पर दोनो पक्षो को बुलाकर निस्तारण कराने का आदेश दिया गया है। इस दौरान गुलाम नबी,जर्रा अहमद उर्फ बड़कू,एकरार अहमद उर्फ छोटू,सिराजुद्दीन,मुहम्मद सुफियान,मुहम्मद समी,शाबीर,निसार अहमद,समसुदवहा,अलाउद्दीन मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728