Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश




    बंशीचन्द पीजी कालेज चिलवां में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम

    गोलाबाजार गोरखपुर 9 जुलाई।

    गोला तहसील क्षेत्र के बंशीचन्द पीजी कालेज चिलवां में शासन के मंशानुरूप शनिवार के दिन सभी शिक्षक एव शिक्षिकाएं  तथा  शिक्षणेत्तर कर्मचारियों संग छात्र एवं छात्राओं की उपस्थित में  पौधरोपण का कार्य किया गया।कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण करते हुये कालेज के प्राचार्य डॉ कौशलेश मिश्र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण करना नितांत आवश्यक है।क्योंकि वृक्ष धरती के श्रृंगार के इनके बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है।

    रासेयो के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिये वृक्ष लगाना अति आवश्यक है।क्योंकि इससे पर्यावरण संरक्षण को  तो बढ़ावा  मिलता ही है साथ ही प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने में भी इन वृक्षों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है।इस लिये जनहित के दृष्टि से हम सभी का परम दायित्व बनता है कि वृक्ष लगा वन-बागों की रक्षा करें।

    कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के रोहित चंद,संतोष सिंह, करुणेश मिश्र, कुँवरचन्द,ममता शर्मा ,नूतन दुबे,कमलेश यादव,रामाधार,रामाश्रय,शिवकुमार शर्मा आदि लोगो ने  वृक्ष लगाने एवं उसके संरक्षण का शपथ ले लोगो को संदेश देने का काम किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728