Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण करा लें- आर के यादव


    गोरखपुरपशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण जरूर करा लें- डाक्टर आर के यादव सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।पशु अस्पताल पिपरौली द्वारा पशुओं को गला घोटू का टीका लगाया जा रहा है।पशुपालक इसमे लापरवाही न बरतें,पशुकर्मी आपके दरवाजे पर जाकर निःशुल्क टीकाकरण कर रहे हैं,पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण जरूर करायें। उपरोक्त बातें पिपरौली पशु अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डाक्टर आर के यादव ने कही। उन्होंने बताया कि क्यों जरूरी है गलाघोंटू का टीका। यह एक संक्रामक बीमारी है,यह गाय और भैसों में ज्यादा होती है।यह बीमारी मानसून के समय फैलती है।यह पशु के लार से,दूषित चारे से तथा श्वांस से फैलता है।इस बीमारी में 90 प्रतिशत पशुओं की मृत्यु हो जाती है। इस बीमारी का प्रमुख लक्षण है तेज बुखार होना,आंख लाल होना,तेज लार बहना,पशु का चारा लेना बंद कर देना,पशु के गले मे सूजन होना। इसका बचाव सिर्फ टीकाकरण ही है,जो वर्ष में दो बार निःशुल्क लगाया जाता है।वर्षा के पहले मई और जून में तथा सर्दी के पहले अक्टूबर और नवम्बर में। इसमे यदि पशु पांच माह या उससे ज्यादे का गर्भित है तो उसे टीका नही लगेगा।वर्तमान समय मे टीकाकरण किया जा रहा है,अभी तक कुल 1450 पशुओं को टीका लगाया जा चुका है।पशु कर्मी ब्लॉक के प्रत्येक गांव में जाकर टीकाकरण कर रहे हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728