Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बाबा साहब डॉ अंबेडकर धोबी घाट जटेपुर भू- माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के विरोध में दिया ज्ञापन

    बाबा साहब डॉ अंबेडकर धोबी घाट जटेपुर भू- माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के विरोध में दिया ज्ञापन

    गोरखपुर l मंडलआयुक्त कार्यालय गोरखपुर में अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर मंडल गोरखपुर को बाबा साहब डॉ अंबेडकर धोबी घाट जटेपुर गोरखपुर को भू- माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के विरोध में ज्ञापन मांग पत्र श्री सूर्यभान अध्यक्षता तथा संचालन श्री विनोद कुमार कन्नौजिया ने की। ज्ञापन चंद्रिका प्रसाद भारती एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा ने अपार आयुक्त प्रशासन गोरखपुर मंडल गोरखपुर को दियाऔर मांग किया गया कि उक्त धोबी घाट को भू-माफियाओं से तत्काल मुक्त कराया जाय तथा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाय । धोबी घाट पर बने पानी टंकियों से अतिक्रमण कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से सुअर पालन किया गया है जिससे धोबी समाज के वर्करों को काम करने में प्रतिदिन गालियाँ सुनना पड़ता है और उक्त सूअर पालन करने वाले लोग विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं और यह धोबी घाट 1995 में शासन द्वारा मु.3423325.500रु.के लागत से निर्मित हुआ था आज तक मरम्मत कार्य नगर निगम गोरखपुर द्वारा नहीं हुआ है जो जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है।महासभा मांग करती है कि जिला प्रशासन व नगर निगम गोरखपुर द्वारा तत्काल मरम्मत कराया जाए और चारों ओर से चहरदीवारी बनवाकर धोबी समाज के वर्करों को सुरक्षा प्रदान करें  और टूटे हुए पानी टंकियों का निर्माण पुनः कराया जाए और वहां पर अवैध रूप से कूड़ा गिराया जा रहा है जिससे वातावरण दूषित हो रहा है उसे बन्द कराया जायऔर इतना ही नहीं गोरखपुर शहर में चार धोबी घाट जटेपुर उत्तरी शहर गोरखपुर, सुमेर सागर शहर गोरखपुर, डोमिनगढ़ शहर गोरखपुर, महेवा शहर गोरखपुर सभी घाटों का सड़क निर्माण व मरम्मत कराया जाना आवश्यक है और  नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि उक्त प्रकरण पर सकारात्मक कार्रवाई करके धोबी समाज के वर्करों को कार्य करने के लिए वातावरण दिया जाए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728