Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मिसाईल मैन पूर्व राष्ट्रपति डा० कलाम को पुण्यतिथि पर दी गयी श्रृद्धांजलि




    गोलाबाजार गोरखपुर27  जुलाई।गोला ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर "मिसाईल मैन के नाम से प्रख्यात वैज्ञानिक" "भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति हम सब युवाओं के प्रेरणास्रोत डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर बड़े ही श्रृद्वापूर्वक समस्त स्टाफ द्वारा उन्हें श्रृद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता द्वारा डा०कलाम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा भी उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गयी इस अवसर पर इन्होंने बताया कि आज हम सब युवाओं के प्रेरणास्रोत कलाम जी ही है क्यों कि जिस तरह इन्होनें अपने जीवन में संघर्ष करके देश के सबसे सर्वोच्च पद पर पहुँच कर भारत देश का मान बढ़ाया  वह अत्यन्त ही अनुकरणीय है हमें इनके संघर्षमयी जीवन से सीख लेकर अपने जीवन को ऐसे ही जीना चाहिए यह बचपन में लालटेन जलाकर अपना अध्ययन कार्य करते थे और सुबह उठकर स्टेशन पर अखबार बेचते थे जो बचपन में ही आत्मनिर्भर बनने का इनका पहला कदम था जब भी कोई खुद को कमजोर मानने लगे तो कलाम जी का ही एक नाम प्रेरणा के रूप में उभरकर आता है और इनके जीवन का एक महत्वपूर्ण संदेश है सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते है। बल्कि सपने तो वो जो हमें नींद ही न आने दे। ऐसे महान विचार को हम अपने जीवन में लागू कर अपने जीवन को सफल बना सकते है इस अवसर पर विनयकान्त शर्मा शिखा प्रजापति और विद्याभूषण दास एएनएम  रीतू सिंह सरिता पटेल गीता गिरि आँगनबाड़ी प्रेमशीला सिंह इन्दुमती रसोईया सुमित्रा मालती संगीता आदि लोग उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728