Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सही इलाज होने पर लिवर की बिमारी ठीक किया जा सकता है: डाक्टर जुबेर

    सही इलाज होने पर लिवर की बिमारी ठीक किया जा सकता है: डाक्टर जुबेर

    गोरखपुर: 2018 से चिकित्सा जगत में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर जुबेर अहमद खान बताते हैं कि आम तौर पर लिवर खराब होने का सबसे बड़ा कारण शराब पीना है। फिर जरूरत से ज्यादा वजन, डायबिटीज, हेपाटाइटिस बी और सी से भी लिवर खराब होता है। डॉ. जुबेर कहते हैं कि लाइफ स्टाइल और दूसरे कारणों से लगभग 50 फीसदी लोगों के लिवर खराब होने की संभावना बनी रहती हैं।लि‍वर कमजोर होने की स्थिति में त्वचा क्षतिग्रस्त, बेजान हो जाती है, और बालों से जुड़ी समस्याएं भी होती है।  लि‍वर खराब होने की स्थिति में पेशाब का रंग बदल जाता है। ऐसा होने पर पेशाब का रंग गहरा हो जाता है। इसके अलावा जॉन्ड‍िस के लक्षण जैसे नाखूनों व आंखों के सफेद भाग का पीला हो जाना भी इसमें शामिल है।इसलिए लिवर खराब होने के लक्षणों को पहचानने के बाद चेकअप बहुत जरूरी है। पीलिया, बार बार डायरिया, वजन कम होना, थकान, डार्क रंग का यूरिन और पेट के राइट साइड में ऊपर की तरफ दर्द होना लिवर में कोई प्राब्लम शुरू होने की लक्षण है।

    डॉक्टर जुबेर अहमद खान (होमियोपैथी चिकित्सक)
    9301293602

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728