Header Ads

ad728
  • Breaking News

    परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर द्वारा मतभेद दूर कर , पति-पत्नी के आपसी रिश्ते सुधरें

    *परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर द्वारा मतभेद दूर कर , पति-पत्नी के आपसी रिश्ते सुधरें*

    आज प्रार्थीनी सुनीता सिंह पत्नी विशाल कुमार सिंह  के प्रार्थना पत्र पर उनकी  पत्नी के कहने पर बुलाया गया और इन दोनों पक्षों की  दिनांक 2.7.2022 को बुला कर सुनीता सिंह के प्रा.पत्र पर लगातार काउंसलिंग दिनांक 2.7.2022, 5.7.2022 ,12.7.2022,  को    की गई और इनको लगातार काउंसलिंग कर समझाया गया । दोनों के बीच आपसी मतभेद के कारण  तनाव था  जो आपस में सुलह कर फिर से  दोनों सुलह कर एक हो कर रहने जा रहें हैं।        परिवार परामर्श केंद्र में आमने-सामने समझाते हुए  इस मामले को निस्तारित किया जा रहा है ‌। इस काउंसलिंग में इस मामले को सुलझाने में परिवार परामर्श केंद्र    प्रभारी भूपेंद्र कुमार मिश्रा,   काउंसलर देवेन्द्र कुमार, काउंसलर प्रिया कुमारी, हेड. कां.अनीता पांडे,  मिथिलेश राय , करिश्मा गुप्ता ,  कौशल्या चौहान ,आरक्षी   रंजू मिश्रा   , रेनू उपाध्याय आरक्षी   द्वारा अथक प्रयास किया।  विषेश योगदान परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी *भूपेंद्र कुमार मिश्रा जी और हेड कांस्टेबल *अनीता पांडे* की रही ये दोनों  इस दम्पत्ति को वैवाहिक जीवन से टुटने पर होने वाले नुक़सान से अवगत कराया और महत्वपूर्ण बातें बताकर  इनके विचार को बदल दिया है।
    *परिवार परामर्श केंद्र* गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद जीवन एवं  उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728