Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मोहर्रम के जुलूस मार्गों को दुरुस्त कराने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


     गोरखपुर l हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी  अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी के नेतृत्व में 17 ताजिया दार ने अहमदनगर  चक्शा हुसैन से आवाज बुलंद की और मांग की जल्द से जल्द खड़ंजा लगाकर जुलूस मार्ग सही कराया जाए  शाकिर अली सलमानी ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की तीन ताजिया वाली गली जिसमें तीन ताजिया  दारो की ताजिया दारी इस बार असमंजस में है पानी लगा हुआ है कैसे रखें ताजिया अगर खड़ंजा लग जाता है तीन ताजिया वाली गली में तो हो सकता है मोहर्रम इनका पूरा हो जाए हुसैन चौक से अब्दुल्लाह टी स्टाल वहां से  टी एन आइडियल स्कूल तक रोड पर पानी लगा है उस पर खड़ंजा बिछाना अति आवश्यक है जुलूस मार्ग है हाफिज समसुद्दीन वाली गली जिसे रजा गली के नाम से जानते हैं इस गली से  गुजारना है जो सीधे डॉक्टर  शफीक के सामने से इमामबाड़ा   तक जाएगा जिस पर इस समय पानी लगा हुआ है 4 इंच उस पर खड़ंजा बिछाना अति आवश्यक है शाकिर अली सलमानी ने कहा कि अकबरी जामा मस्जिद के बगल वाली गली जो 20 फीट लंबी है जिस पर से नमाजियों का गुजरना मुश्किल है उस पर खड़ंजा कर दिया जाए तो इस पार  के नमाजी उस पर जा सकते हैं आखिर नगर निगम को हो क्या गया है नगर आयुक्त आते नहीं  अहमद नगर में आखिर हम कब तक सब्र करें गोरखपुर के 70 वार्ड में सारा काम हो रहा है क्यों पानी में जी रहा है lइस मौके पर सैयद इरशाद अहमद इमामबाड़ा मोतवल्यान कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि मोहर्रम का पर्व मुसलमानों के लिए बहुत अकीदत का पर्व है इमामे हुसैन की याद में हम जुलूस निकाले तो अहमदनगर में कीचड़ पानी में कैसे पाऊं डालें प्रशासन बताएं शासन बताएं नगर आयुक्त मेयर बताएं क्या मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहेंगे अहमदनगर के लोग क्या त्यौहार के मौके पर भी नहीं जा सकता है कि जुलूस निकल सके l गौतम लाल श्रीवास्तव संगठन मंत्री हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी एवं सोहराब खान जिला महामंत्री ने कहा कि इमामबाड़ा स्टेट मियां साहब का जुलूस जो निकलता है वह शांति और गंगा जमुनी संस्कृति का एक संदेश देते हुए सभी संप्रदाय के लोग उनका इस्तकबाल करते हैं यह रेवती  जलूस है परंपरागत हम सब मिलकर कोशिश करें कि भारत में राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनी रहे और हमारे देश की जो परंपरा है वसुदेव कुटुंबकम वह बनी रहे l
    इस अवसर पर तमाम  ताजिया दार जलूसे हुसैनी के जिम्मेदार उपस्थित रहे l
    विशेष तौर से सोहराब खान, गौतम लाल श्रीवास्तव, मोहर्रम अली  ,नूर शेख ,हदीस बड़े बाबू, रईस अहमद  शेख , मुजीब, इकबाल अली, रियाज ,गोलू ,सिराज, लड्डन अहमद, जाने आलम ,मुर्तुजा हुसैन, आदि लोग मौजूद रहेl

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728