Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जल निकासी की ब्यवस्था न होने से सड़क के किनारे स्थित दुकानों, घरों व बैंक में घुसा बारिश का पानी




    गोलाबाजार गोरखपुर 21 जुलाई।

    गोला क्षेत्र के गोपालपुर में सड़क के दोनों किनारे जल निकासी की ब्यवस्था न होने के कारण वहां स्थित पंजाब  नेशनल बैंक गोपालपुर व अगल बगल स्थित दुकानों में बारिश का पानी घुस गया।जिससे एक तरफ बैंकिंग कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा।दूसरी तरफ सड़क के किनारे स्थित दुकानदार पूरी तरह अपना सामान लेकर बेहाल दिखे।बैंक ग्राहक बैंक में पानी घुस जाने के कारण लेन देन से दूर दिखे।


     प्राप्त बिबरण के अनुसार क् गोला उरुवा मार्ग का बीते दिनों उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया गया है।जिससे रामजानकी मार्ग के रुप में जाने जाना वाला यह मार्ग पहले की अपेक्षा  तीन फिट सड़क उपर हो गई। लेकिन सड़क के दोनों तरफ बरसात का पानी निकलने के लिए कोई ब्यवस्था नही दिया गया।सड़के ऊंची होने के कारण बरसात के दिनों में बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस रहा है। बुधवार से हो रही मानसूनी बारिश का पानी गुरुवार को बैंक के अंदर घुस गया।जिससे बैंक के कर्मचारी पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गए।कागजातों व पैसों के गिरकर भींगने का डर बना रहा।तथा बैंक के बाहर लगा पानी व कीचड़ बैंक के ग्राहकों में भी असंतोष पैदा हो गया।ज्यादातर ग्राहक पैसा निकाले बिना ही लौट गए।कुछ ग्राहकों ने किसी तरह से समस्याओं का सामना करते हुए लेन देन किया।स्थानीय लोगों की मदद से बैंक के सामने नाली खोदकर पानी को दूर किया गया।इस बात का,सज्ञान जब अधिशासी अधिकारी गोला राघवेंद्र प्रताप सिंह को दिया गया तो उन्होंने कहा कि हम आवाश्यक कार्य से बाहरआये है।वापसआने के बाद देखता हूं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728