Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सहजनवा घघसरा उनवल नगर पंचायत चुनाव के बारे में सपा ने किया मंथन

    गोरखपुरसहजनवां घघसरा उनवल में नगर पंचायत चुनाव पर सपा ने किया मंथन प्रत्येक घर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त राष्ट्रध्वज फहराये जाने का आह्वान सपा प्रत्याशियों को जिताने की बनी रणनीति सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवां समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय सहजनवां पर कार्यकर्ताओं का बैठक हुआ। इसमें संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। साथ ही साथ प्रत्येक घर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त राष्ट्रध्वज फहराये जाने का आह्वान किया। पूर्व विधायक यशपाल सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 9 अगस्त से 15 अगस्त राष्ट्रध्वज फहराये जाने का घर-घर और गांव-गांव पहुंचकर होना चाहिए राष्ट्रध्वज फहराये जाने की सफलता के लिए पार्टी के कार्यकर्ता तन मन से जुट जाए। सरकार से सभी लोग परेशान है सपा के सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर आगामी चुनाव नगर पंचायत सहजनवां नगर पंचायत घघसरा नगर पंचायत चुनाव के लिए जुट जाएं। जिससे नगर पंचायत पर समाजवादी पार्टी का कब्जा हो सके। प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण जनता परेशान है। मंहगाई लगातार बढ़ रही है और लोगों की आमदनी घट रही है। युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है। जिससे युवा परेशान है। वृद्धों की सारी सुविधाएं छीन ली गई है ट्रेनों में सुविधाएं समाप्त कर दी गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रवली यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे 9 अगस्त से 15 अगस्त राष्ट्रध्वज फहराये जाने का इस अभियान को विधानसभा सहजनवां में जोर शोर से चला जाएगा। स्नातक चुनाव मे अधिक से अधिक मतदाता का नाम बडाया जाये । इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामनाथ यादव प्रधान मुरारी मौर्य बिरेंद्र यादव कृष्णा कुमार मिश्रा बिरेंद्र यादव ताज मोहम्मद मजनु जिला पंचायत सदस्य राम प्रताप बाबूराम विश्कर्मा अनारकली मौर्य मोहम्मद तईयब संदीप तिवारी जितेन्द्र शर्मा मोहम्मद उमर दुर्गेश प्रसाद शुशील विश्कर्मा सोनु जयसवाल गनेश प्रजापति दुर्विजय शर्मा प्रेम चंद्र गौड़ बिरेन्द्र सैथवार हरकेश शर्मा संदीप कनौजिया धनपत प्रदिप महेंद्र नर्वदा ब्यास फरमान अंशारी राजेंद्र विक्कीअजीत प्रेम अजय नागा शुशील आदि काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728