Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड की मार्गदर्शन में आई चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन


    गोरखपुरआइजीएल के बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में आई चिकित्सा शिविर का हुवा आयोजन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड के परिसर में बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन व प्रेरणा से गोरखपुर शहर के प्रशिद्ध मित्तल आई हॉस्पिटल के आई कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि थानाध्यक्ष गीडा श्री राहुल कुमार सिंह थे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ अमित मित्तल के साथ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने फीता काट कर शुभारंभ किया। ततपश्चात शिविर को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष महोदय ने आइंजीएल द्वारा लागातर जनकल्याणकारी अयोजनों के लिए बिजनेस हेड एस के शुक्ल को पुर्वांचल का देवदुत बताते हुए डॉ सुनील कुमार मिश्रा के जनसरोकारों से जुड़े कार्यों को निरन्तर दिल से करते रहने के जुनून को प्रेरणादायी बताते हुए इंडिया ग्लाइकॉल्स को सेवा का केन्र्द बताया। डॉ अमित मित्तल ने आईजीएल के सेवा भाव की तारीफ करते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय योगदानो की सराहना करते हुए डॉ सुनिल मिश्रा को धन्यवाद दिया।उक्त अवसर पर 200 से अधिक कर्मचारियों की आंखों की जांच हुई और जांच के आधार पर तकरीबन 20 लोगो को निःशुल्क चश्मे भी वितरीत किये गए। और इस शिविर में आये सभी मरीजो को उनके परीक्षण के आधार पर कई प्रकार के ड्राप और मेडिसिन भी उपलब्ध कराई गई।प्लांट मैनेजर एपी मिश्र द्वारा मित्तल आई हॉस्पिटल के डॉ अमित मित्तल को इस जनसेवा हेतु सादर धन्यवाद दिया गया और थाना अध्यक्ष महोदय द्वारा डॉ अमित मित्तल को गीता भेंटकर उन्हें जनपद का कोहिनूर बताया। डॉ मित्तल द्वारा थाने के फालोवर की पत्नी की आंख का निशुल्क इलाज करने की घोषणा भी किया गया तथा कहा गया कि किसी भी पुलिसकर्मी को कभी भी आंख में कोई दिक्कत हो तो आये उनका मुफ्त में उचित इलाज होगा।उक्त अवसर पर आईजीएल के उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम ,के एल चौहान, अखिलेश कुमार शुक्ला ,सुरेंद्र पूरी, शब्बीर अहमद के साथ थाना गीडा के कॉन्स्टेबल सहित श्रमिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार कम्पनी के डॉ के के सिंह जी ने व्यक्त किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728