Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लोकमान्य तिलक को पुण्यतिथि पर दी गयी श्रृद्धांजलि


    गोलाबाजार गोरखपुर 1 अगस्त।

    गोला ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्य तिथि पर बड़े ही श्रृद्वापूर्वक शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा उन्हें श्रृद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता द्वारा बाल गंगाधर तिलक जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तथा बाल संसद के पदाधिकारियों द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गयी इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि आज हम सब के स्वतंत्र रूप से रहने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है ये भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के जनक के रूप में जाने जाते है ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ये एक शिक्षक ,वकील ,सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता संग्रामी के रूप में नेशनल लीडर थे ।इन्हें इतिहास, खगोलशास्त्र, संस्कृत एवं गणित में महारथ हासिल था इन्हें लोग प्यार से "लोकमान्य" कहकर पुकारते थे । स्वतंत्रता के समय इन्होंने कहा था, "स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, और हम इसे पाकर ही रहेंगे।" इस नारे से बहुत से लोग प्रोत्साहित हुए थे और ये पूरी तरह से महात्मा गाँधी के विचारों से सहमत नहीं थे । इनका कहना था कि अहिंसा सत्याग्रह पूरी तरह से सही नहीं है अगर जरूरत पड़े तो हमें हिंसा का भी रास्ता चुन लेना चाहिए । यह पश्चिमी शिक्षा पद्धिति के भी बहुत बड़े आलोचक थे इनका मानना था कि इस शिक्षा पद्धिति में भारतीय संस्कृति को गलत तरीके से प्रस्तुत कर भारतीय विद्यार्थियों को नीचा दिखाया जाता था । तब जाकर इन्होंने विचार किया कि भारतीय शिक्षा पद्धिति सेअच्छी शिक्षा देकर हम अच्छा नागरिक बन सकते है । इस अवसर पर सहायक अध्यापिका शिखा प्रजापति, बी०एल०ओ० कमलावती, रजावती, रसोईया सुमित्रा, मालती, संगीता आदि लोग उपस्थित थे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728