Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खनन माफिया तहसील क्षेत्र में सक्रिय खनन विभाग मौन

    गोरखपुरखनन माफिया सहजनवा तहसील क्षेत्र में सक्रिय खनन विभाग मौन *बड़गहन गांव के सामने पोकलेन मशीन से हो रहा अबैध खनन* *सरकारी कार्य के लिए मिला परमिशन लेकिन नही पटा अटल आवासीय* *लगभग तीन महीने से चल रहा खनन* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश-गोरखपुर जिले के सहजनवा तहसील में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है खनन विभाग काली कमाई करने वाले धंधे बाजो की परछाई के नजदीक जाना नहीं चाहते नाक के नीचे हो रहे अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है खनन विभाग।पट्टा धारक फर्जी तरीके से कर रहे हैं खनन मिट्टी का परमिशन सरकारी कार्य को लेकर बनाया गया है लेकिन खनन माफिया सरकारी कार्य को न करके इसके जरिए अवैध तरीके से अन्य जगहों पर मिट्टी गिराकर अच्छा धन कमाया जा रहा है।अवैध खनन में लिप्त धंधेबाज द्वारा जिला प्रशासन को राजस्व का भी चूना लगाया जा रहा है सहजनवा तहसील क्षेत्र में स्थित राप्ती नदी के तट पर बडगहन गांव के बगल में महीनों से खनन हो रहा है एनजीटी के हिसाब से 15 जून के बाद खनन नहीं हो सकता अगर ऐसा है तो किसके परमिशन से बडगहन में खनन हो रहा है ।राप्ती नदी जब बाढ़ के समय अवैध खनन हुए जगहों को निशाना बनाते हुए बाढ़ का पानी बंधे पर दबाव बनाना शुरू करता है तो अगल-बगल के ग्रामीणों का होश हवास उड़ जाता है ।तब प्रशासन की नींद खुलती है और बंधे को बचाने के लिए कार्य शुरू करते हैं । देखा जाए तो मानक की धज्जियां उड़ाते हुए खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं ।आखिर खनन विभाग द्वारा सहजनवा में स्थित अटल आवास योजना के निर्माण कार्य में मिट्टी पटान के चलते रॉयल्टी दी गई लेकिन सोचने वाली बात यह है की दो-तीन महीने से हो रहे खनन की मिट्टी से अभी तक नहीं पटा अटल आवासी इतना ही नहीं सरकारी परमिशन पर प्राइवेट जगहों पर खनन माफियाओं द्वारा गिराई जा रही है मिट्टी और अच्छे दामों में बेचकर खनन माफिया काट रहे हैं चादी इस खेल में तहसील प्रशासन, खनन विभाग की संलिप्तता सामने आ रही है जिस पर खनन विभाग पूरी तरह से मौन बना हुआ है देखा जाए जिस तरह का परमिशन बना हुआ है उस परमिशन पर पोकलेन मशीन चलाने की कोई अनुमति नहीं है लेकिन खनन माफियाओं द्वारा 2 पोकलेन मशीनें लगाकर धड़ल्ले से मानक के विपरीत बडगहन में हो रहा है खनन आखिर जिम्मेदार कौन इस बावत जब जिला खनन अधिकारी से बात किया गया तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728