Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मंडली सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न

              बाँसगाँव संदेश



    जसवल बाजार से शमसुद्दोहाकी रिपोर्ट-

    गोरखपुर। पीपीगंज, मंडली सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल  प्रतियोगिता बापू इण्टर कालेज के ग्राउंड पर सम्पन्न। माध्यमिक विद्यालयों की बालक वर्ग की 14 एवं 17 वर्षीय मंडली प्रतियोगिता  हुई जिसका मेजबानी बापू इण्टर कालेज ने किया 14 वर्षीय बालकों में गोरखपुर और देवरिया की टीमों ने प्रतिभाग किया।
    17 वर्षीय प्रतियोगिता में गोरखपुर ,देवरिया एवं महाराजगंज ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक कमाल जावेद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया विशिष्ट अतिथि के रूप में बापू पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा.बदरुद्दीन रहे।
    14 वर्षीय बालकों का फाइनल मैच गोरखपुर एवं देवरिया के मध्य हुआ जिसमें पहले हाफ में दोनों टीमें एक एक गोल कर बराबर पर चल रही थी। मध्यांतर के बाद गोरखपुर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 -2 से मैच जीतकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। गोरखपुर की तरफ से रितेश, प्रियांशु,मो.सुहेल एवं विपिन ने 1-1 गोल किया जबकि देवरिया की तरफ से सर्वेश एवम दीपक ने एक-एक गोल किए।
    17 वर्षीय बालकों का पहला मैच देवरिया एवं महाराजगंज के मध्य हुआ जिसमें देवरिया विजेता रहा।
    फाइनल मुकाबला गोरखपुर देवरिया के मध्य हुआ गोरखपुर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए देवरिया को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराकर विजेता बना। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक फतेह बहादुर सिंह के प्रतिनिधि सोनू सिंह रहे जिन्होंने विजेता एवं उपविजेता  दोनों टीमों को  ट्राफी देकर सम्मानित किया।
    मंडली सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल  प्रतियोगिता के अवसर पर शारीरिक शिक्षा अध्यापक महापरिषद के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत यादव, मारवाड़ इण्टर कालेज के पूर्व शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश धर द्विवेदी, जनपद क्रीड़ा समिति के कोषाध्यक्ष किशोर कुमार जायसवाल, मंडलीय क्रीड़ा प्रभारी डा.अरुणेंद्र राय, जिला व्यायाम शिक्षक राम हरि यादव, चंद्रेश कुमार, प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी, रामशरण यादव, राम जी, श्रीराम यादव, वीरेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, अभय प्रताप सिंह टीम प्रभारी गोरखपुर और कार्यक्रम का संचालन बापू इंटर कॉलेज के शिक्षक पीयूष चंद्र मिश्र एवं आगंतुकों का आभार विद्यालय के क्रीडा अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728