Header Ads

ad728
  • Breaking News

    संस्कार युक्त शिक्षा से ही होता है सर्वांगीण विकास : अरूण




    गोलाबाजार गोरखपुर 13 अगस्त..

    बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ यदि संस्कार का भी ज्ञान दिया जाए तो उनका सर्वांगीण विकास होता है।यह उक्त बातें शनिवार को गोला ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय मदरहा में आयोजित नि:शुल्क परिचय पत्र,बेल्ट,टाई के वितरण समारोह में गोला के ए०डी०ओ० कापरेटिव अरूण गुप्ता बोल रहे थे।कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने यह बताया गया कि हमारे परिषदीय के बच्चें किसी भी तरह से कान्वेन्ट के बच्चों से कमतर न लगे इसलिए बच्चों को आकर्षक लगने के लिए नि:शुल्क परिचय पत्र,टाई,बेल्ट देने की योजना बनाई और अपनी माता स्व० उर्मिला गुप्ता जी की पुण्य स्मृति में अपने खर्चे से सभी बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया और आगे भी यह निःशुल्क देने का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा।अपने विद्यालय की सुविधाओं के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि यहाँ प्रोजेक्टर से पढ़ाई, पुस्तकालय, खेलकूद का समान, मल्टीपल हैण्डवाश, फर्नीचर, आर०ओ० आदि की सब व्यवस्था एकदम कान्वेन्ट विद्यालय की तरह है तो बस इनके परिचय पत्र, टाई, बेल्ट की सुविधा की कमी थी जिसको भी पूरा कर दिया गया है और यह क्रम अनवरत चलता भी रहेगा ताकि परिषदीय के बच्चें अपने को हीन न समझे और किसी भी तरह अपने आपको कान्वेन्ट स्कूल के पीछे न रहे उनसे हमेशा आगे ही रहे और उन्हें हर मामलों में पीछे करते रहे । इस अवसर पर बड़हलगंज दरोगा योगेश आनन्द, सहायक अध्यापिका शिखा प्रजापति, शिक्षामित्र विद्याभूषण दास, धीरज दूबे सहित रसोईया सुमित्रा, मालती, संगीता देवी सहित जागरूक अभिभावक उपस्थित थे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728