Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विद्यालय के विकास के लिए विधायक से मिले मदरहा के प्रधानाध्यापक



    गोला गोरखपुर गोला ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता अपने विद्यालय के विकास के सम्बन्ध में पूर्व मंत्री उ०प्र० सरकार और क्षेत्रीय विधानसभा चिल्लूपार के वर्तमान विधायक राजेश त्रिपाठी से उनके आवास पर मिले ।इन्होंने विधायक जी को अपने विद्यालय में उपलब्ध सभी सुविधाओं के विषय में बताया कि हमारे विद्यालय में प्रोजेक्टर से पढ़ाई, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट, पुस्तकालय,आर०ओ०, सारे कक्षा-कक्षों में टाईलीकरण,छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर,सारे कक्षा-कक्षों में विद्युतीकरण, आदि की सब व्यवस्था बिल्कुल एक कान्वेन्ट विद्यालय की तरह है बस बिजली के बाधित हो जाने पर शैक्षणिक कार्य में दिक्कत उत्पन्न होती है जिसको दूर करने के लिए एक सोलर पैनल की आवश्यकता है अतः विधायक जी आप अपने विधायक निधि से विद्यालय को एक सोलर पैनल उपलब्ध करा दें तो किसी भी समय विद्युत बाधित हो जाने पर भी शैक्षणिक कार्य निर्बाध रूप से चलता रहेगा इसके पश्चात विधायक जी ने इस विषय पर पूरे रूचि के साथ सार्थक हामी व्यक्त की और जल्द ही विद्यालय को सोलर पैनल अपने विधायक निधि से देने की बात कही।अन्त में प्रधानाध्यापक ने यह बताया कि विधायक जी से मुलाकात सार्थक रही और जल्द ही इसके सार्थक परिणाम विद्यालय को प्राप्त होंगे । इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन गुलाब चन्द गुप्ता,आचार्य पं० श्याम जी महाराज, एड० आशीष कुमार आदि सहित कई लोग उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728