Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सहजनवा थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

    गोरखपुर*सहजनवा थाने में पीस कमेटी की बैठक में बोले प्रभारी , निरीक्षक शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश। सहजनवा थाने मे पीस कमेटी की बैठक मे थाना प्रभारी, ने कहा कि शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की| आगामी 31 जुलाई से मोहर्रम का त्योहार शुरू हो रहा है। त्योहार को देखते हुए गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। नवागत थाना प्रभारी मानवेन्द्र पाठक की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के तमाम गांवों के ताजियादारों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। *अराजकतत्वों पर की जाएगी कार्रवाई* थाना प्रभारी मानवेंद्र पाठक ने कहा, "आप सभी परम्परागत तरीके से त्योहार मनाएं। बिना अनुमति कोई नई परम्परा न डालें। ताजिया या जुलूस का जो पूर्व निर्धारित रास्ता है, उसी से होकर निकालें। बहुत ज्यादा शोर शराबा न करें। सभी लोग त्योहार को हंसी खुशी और आपसी सद्भाव के साथ मिलकर मनाएं। कोई ऐसा समाज अथवा धर्म विरोधी काम न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट न करें। अपने साथ साथ दूसरों के धर्म का भी सम्मान करें"थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मोहर्रम त्योहार को सौहार्द पूर्वक मिलजुल कर मनाएं। किसी पर भी आपत्तिजनक टीका टिप्पणी से बचें। यदि इस तरह की कोई अराजकता उत्पन्न करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। शांति व्यवस्था में भंग डालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728