Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शिक्षक ने राखी बधवाकर किया हिंदू मुस्लिम एकता व सद्भावना का मिसाल कायम



    चित्र परिचय- शिक्षक इकबाल अहमद व भाजपा नेता नित्यानन्द मिश्र की धर्मपत्नी सुनीता मिश्रा 

    गोला बाजारगोरखपुर12 अगस्त।भाई बहन की अटूट प्रेम सौहार्द का बंधन है रक्षाबंधन जिसमें बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपने रक्षा का वचन लेती हैं।पुर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के महापर्व पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम किया है ग्राम सभा बड़गो निवासी पूर्व प्रधान और वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय चौकड़ी के शिक्षक इकबाल अहमद और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद मिश्र की धर्मपत्नी सुनीता मिश्रा के गाँव मिश्रौली पहुँच कर अपनी बहन मानकर इस पर्व पर राखी बधवाकर किया है। इस मौके पर शिक्षक श्री अहमद ने कहा कि यह पर्व वर्ग समुदाय नहीं देखता यह पर्व भाई-बहन के रिश्तो को प्रगाढ़ बनाता है सभी धर्मों को जोड़कर एक प्रेम की डोर में बांध कर रखता है भाई की कलाई पर जब यह राखी बधता है तो भाई की कलाई मजबूत होती है और अपने बहन की रक्षा के लिए भाई वचनबद्ध रहता है यह बंधन ही ऐसा है जो एकता व सद्भावना की मिसाल को कायम करता है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728