Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन मतदाता सूची प्रक्रिया 1 अक्टूबर से प्रारंभ

    गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन मतदाता सूची प्रक्रिया 1 अक्टूबर से प्रारंभ 


    अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर 2022

     गोरखपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2022 से गोरखपुर मंडल आयुक्त आरओ रवि कुमार एनजी की देखरेख में 17 जनपद की गोरखपुर बस्ती देवीपाटन फैजाबाद मंडलों की निगरानी मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी की देखरेख में 1 अक्टूबर से स्नातक मतदाताओं की सूची नए सिरे से तैयार की जाएगी पूर्व में बनाए गए स्नातक मतदाताओं की सूची शून्य हो जाएगी नए मतदाताओं की सूची 1 अक्टूबर से प्रत्येक जनपदों में जिलाधिकारी  एआरओ की देखरेख में बनाई जाएगी जिसका अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर 2022 को किया जाएगा जिसके आधार पर गोरखपुर फैजाबाद स्नातक सहीत प्रदेश की स्नातक निर्वाचन कराया जा सकेगा इससे पूर्व सभी स्नातक  अभ्यर्थी स्नातक निर्वाचन मतदाता बनने के लिए दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए फार्म 18 भरकर स्नातक निर्वाचन मतदाता बने जिससे गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन में मतदाता बन सके जो स्नातक 3 वर्ष पूर्व किए हैं वही स्नातक निर्वाचन मतदाता बन सकते हैं पूर्व में स्नातक निर्वाचन मतदाता अगर बने थे तो वह पुनः नए मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराते हुए मतदाता के हकदार बने अगर नए मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित नहीं करवाते  हैं तो पुराने मतदाता सूची से मतदान नहीं कर पाएंगे।
     स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बनने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 1 अक्टूबर को इसकी सूचना का प्रकाशन होने के मतदाता के आवेदन का प्रारूप जारी कर दिया जायेगा। मतदाता के प्रारूप में इस बार संशोधन किया गया है, जिससे पुराने आवेदन-पत्र के स्थान पर नया आवेदन जारी किया गया।
     स्नातक निर्वाचन में हर बार नए मतदाता बनते हैं। इस बार 1 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 6 नवम्बर तक मतदाता बनने के लिए फॉर्म 18 भरा जाएगा जिसका अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर 2022 को किया जाएगा इस बार फॉर्म-18 में बदलाव किया गया है, जिसमें शिक्षक व कर्मचारियों के लिए तृतीय अनुसूची को अलग किया गया है। फॉर्म 18 में पूरी जानकारी के साथ विधानसभा क्षेत्र के लिए बनी मतदाता सूची का भी विवरण देना अनिवार्य है। इसी के आधार पर स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची को ऑन लाइन किया जाएगा। प्रारूप-18 (आवेदन-पत्र) को व्यक्तिगत रूप से नियुक्त अभिहीत अधिकारियों के समझ प्रस्तुत करना है। अभिहीत अधिकारी प्रमाण-पत्रों की जाँच के बाद डिग्री व प्रमाण-पत्र जाँच कर सत्यापित करेगा। सरकारी विभागों व स्कूलों के आवेदन पत्र के आवेदन पत्र एक साथ आ सकते हैं, लेकिन अन्य मतदाताओं के आवेदन एक साथ जमा नहीं किए जा सकते हैं। थोक में प्राप्त आवेदन, चाहे डाक से भेजे जाएं या स्वयं जमा किया गया हो, पर नाम सम्मिलत करने के लिए विचार नहीं किया जाएगा। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य रूप से निवास करने वाले स्नातक, जिसने 1 नवम्बर 2022 से कम से कम 3 वर्ष पहले भारत के राज्य क्षेत्र के किसी विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो या समतुल्य अर्हता रखता है, वह निर्वाचक नामावली में शामिल होने का पात्र है।
    फार्म प्रत्येक जनपद के मुख्यालय पर उपलब्ध रहेगा वहां से एआरओ के देखरेख में रेडियम व एसडीएम को वितरित किया जाएगा वह लेखपाल के द्वारा स्नातक मतदाता के सभी प्रमाण पत्रों को चेक करने के बाद मतदाता फार्म भरकर निर्धारित स्थानों पर जमा करने का कार्य करेंगे जिससे भरे गए फार्म को चेक कर नए मतदाताओं को बनाया जाएगा 2016 के मतदान के दौरान गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन में लगभग ढाई लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किए थे उम्मीद यही किया जा रहा है कि इस बार तीन लाख से अधिक मतदाता नए मतदाता सूची में सम्मिलित होंगे जो गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करके योग्य उम्मीदवार का चयन करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी अपर आयुक्त अजय कांत सैनी एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एसडीएम चौरीचौरा शिवम सिंह एसडीएम सहजनवा सुरेश राय एसडीएम बांसगांव कुंवर सचिन सिंह एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित एसडीएम गोला रोहित मौर्य एसडीएम खजनी सिद्धार्थ पाठक तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह सहित अन्य तहसीलो के  एसडीएम तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728