Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अधिवक्ताओ ने जिला जज को सौपा ज्ञापन






    गोला।बांसगांव सन्देश।कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील गोला का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष गिरिजेश शाही के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय पर रविवार को पहुच कर एक ज्ञापन माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति  उच्च न्यायालय प्रयागराज व मा जिला जज महोदय को देते हुए लिखा है कि बीते दिनों बार अध्यक्ष गिरिजेश शाही के नेतृत्व में एक बैठक संपन्न हुई थी बैठक में ग्राम न्यायालय वह दीवानी न्यायालय की स्थापना हेतु शासनद्वारा जमीन उपलब्ध कराने हेतु रिपोर्ट मांगी गई ।पूर्व में तहसील गोला के कैंपस से सटे  पूरब तरफ दस एकड़ जमीन के काश्तकार अपनी अपनी सहमति देकर शपथ पत्र के साथ प्रेषित किया। जो शासन को पूर्व में प्रेषित किया गया है तहसील गोला के कैंपस के सटे जो जमीन देने के लिए काश्तकार  तैयार हैं वह सर्किल रेट का चार गुना पर सहमत हुए और वह आज भी तैयार है। पुनःप्रशासन द्वारा पांच एकड़ भूमि सरकारी जमीन की मांगी गई। सरकारी जमीन तहसील परिसर के अगल-बगल और तहसील गोला के किसी ग्राम में उपलब्ध न होने के कारण तहसील परिसर से लगभग चार किलोमीटर दूर ग्राम भर्रोह में बिचौलियों के माध्यम से काश्तकारों द्वारा सर्किल रेट से चार गुने दर से देने के लिए रिपोर्ट प्रेषित किया जा रहा है ।जो  अधिवक्ताओं  के वादकारियों व  न्याय के साथ घोर अन्याय होगा ।क्योंकि तहसील गोला से भर्रोह चार किलोमीटर दूर है और इतनी अधिक दूरी पर स्थापित होने से अधिवक्ताओं व अधिकारियों के लिए परेशानी होगी । जिस दर  से तहसील परिसर के सटे जमीन उपलब्ध हो रही है उसी दर से चार किलोमीटर दूर भर्रोह में जमीन उपलब्ध होने की बात कही जा रही है। और यह आरोप लगाया जा रहा है कि तहसील परिसर से सटे जमीन टाउन एरिया में आ रही है इसका भुगतान दुगुना ही किया जाएगा ।यह कहना काश्तकारों के साथ सरासर घोर अन्याय है। शासन द्वारा जो भी जमीन जहां परअधिग्रहित की गई है उसजमीन का दर चार गुना ही दिया गया है ।जिस समय शासन से भूमि के अधिग्रहण हेतु रिपोर्ट मांगी गई थी उस समय टाउन एरिया का विस्तार नहीं हुआ था। और ना ही आज टाउन एरिया के विस्तार के बाद आने वाली जमीन का सर्किल रेट माननीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा अब तक बढ़ाया गया है इस प्रकार तहसील परिसर के सटे जमीन  पूरब तरफ उपलब्ध होने के कारण दीवानी न्यायालय व ग्राम न्यायालय की स्थापना हेतु प्रेषित किया जाना जनहित व वादकारियों एवम अधिवक्ताओं के हित में होगा।  क्योंकि शासन व न्याय की स्पष्ट मंशा है कि वादकारियों को एक जगह वह सुलभ व सस्ता न्याय एक जगह प्रदान किया जाए ।जिससे वादकारियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। और विधिक राय व सेवा एक स्थान पर प्राप्त हो सके।अन्यथा वादकारियों को राजस्व वादों के लिए तहसील गोला में और दीवानी व फौजदारी वादों के लिए बास गांव गोरखपुर व बंदोबस्त के लिए बड़हलगंज और यदि भर्रोह में खुल गया तो  वहां जाना काफी दुष्कर सिद्ध होगा। बार गोला के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि 
    मण्डल द्वारा दिये गए ज्ञापन के द्वारा मांग किया गया कि तहसील प्रांगण से सटे जमीन उपलब्ध है तो शासन को इस जमीन के अधिग्रहण हेतु दिवानी व ग्राम न्यायालय की स्थापना हेतु रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश देने की कृपा किया जाए। साथ ही साथ कृत कार्यवाही से कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील गोला जनपद गोरखपुरको भी अवगत कराने का कष्ट किया जाय। 
    ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से बार महामंत्री आमोद गौड़ एड रामलखन राय उपस्थित रहे

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728