Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रामचौरा में महिला के साथ लूटपाट करने वाले चारों लुटेरे गिरफ्तार व सामान बरामद


    कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर ।  बांसगांव सन्देश । कैम्पियरगंज थाना अन्तर्गत रामचौरा में 3 सितम्बर को  रात में लगभग 9 बजे बाइक सवार बदमाशों ने महिला से बैग लूटकर फरार हो गए थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी को महिला का लूटे हुए पैसे व अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज योगेंद्र सिंह सहित कैम्पियरगंज थाना प्रभारी रंजीत सिंह को लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था जिन्हें आज सर्विसलांस प्रभारी राजेंद्र सिंह की मदद से कैम्पियरगंज पुलिस ने लूटे गए एक अदद मोबाइल पोको कंपनी, लूट के 4970 नगद,  एक अदद पायल, 1अदद चांदी  का चंद्रमा लॉकेट के साथ चार अभियुक्तों शिवम यादव पुत्र राम आशीष यादव 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 थाना पीपीगंज गोरखपुर, सूरज यादव पुत्र वीरेंद्र यादव 22 वर्ष व सुमित जायसवाल पुत्र जगन्नाथ जायसवाल 26 वर्ष निवासी अकटहवा थाना पीपीगंज तथा विकास वर्मा पुत्र राम शंकर उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 थाना पीपीगंज गोरखपुर  को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया । वादी प्रिंस अग्रहरी कैम्पियरगंज थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 386/ 2022 धारा 392, 411 भा द वि पंजीकृत कराया था । कैम्पियरगंज पुलिस ने अभियुक्तों को महावनखोर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। महिला 3 सितम्बर को अपने व्यापारी पति के साथ शहर से इलाज कराकर लौट रही थी। महिला के मुताबिक बैग में 40 हजार दो सौ रुपये नकद, लॉकेट और मोबाइल फोन था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ लूट की धारा में केस दर्ज कर लिया था। महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार निवासी प्रिंस कुमार अग्रहरी 3 सितम्बर को पत्नी ज्योति अग्रहरी के साथ 15 माह के बच्चे मानविक अग्रहरी को डॉक्टर को दिखाने गोरखपुर गया था । वापस आते समय रात करीब 9 बजे कैम्पियरगंज के रामचौरा के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से छपट्टा माकर पत्नी का बैग लूट लिया। बैग में 40 हजार 2 सौ रुपये, मोबाइल फोन व बच्चे का चांदी का लॉकेट था। जो लुटेरों के पास से बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज रंजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक कमलेंद्र सिंह, उप निरीक्षक अतुल तिवारी, कांस्टेबल एकांश सिंह, कांस्टेबल सोनू यादव, कांस्टेबल मनीष मौर्य, कांस्टेबल चालक चंद्र प्रकाश तिवारी, सर्विस लांस प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह व उनकी टीम सम्मिलित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728