Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शांति सौहार्द पूर्वक दशहरा रामलीला दीपावली छठ का त्यौहार मनाएंगे जनपद वासी -एसएसपी


    गोरखपुर*शांति सौहार्द पूर्वक दशहरा रामलीला दीपावली छठ का त्यौहार मनाएंगे जनपद वासी एसएसपी* *निर्धारित रूटों से होकर, निर्धारित स्थानों पर मूर्तियां की जाएंगी विसर्जित. एसएसपी* सहजनवा गोरखपुर। बांसगांव सन्देश ः।दुर्गा पूजा दशहरा दीपावली छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर निर्देशित करते आ रहे हैं कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया जाए त्योहारों में खलल डालने वालो के ऊपर पुलिस प्रशासन अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। सर्किल अफसर अपने-अपने सर्किल के अंतर्गत चौकी प्रभारी थाना प्रभारी के साथ बैठक कर पीस कमेटी की बैठके लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते आ रहे हैं उसी के क्रम में रविवार को एनेक्सी भवन सभागार में जनपद भर के वरिष्ठ पीस कमेटी सदस्यों के साथ बैठकर लेकर शांति व सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाए जाने के लिए आयोजन समितियों पीस कमेटी सदस्यों के साथ बैठ कर उन्हें हिदायत दे दी गई है कि किसी भी नई परंपरा का सृजन नहीं होगा पूर्व में जहां मूर्ति स्थापित की जाती रही हैं उन्ही स्थानों पर मूर्तियां बैठाई जाएंगी जिन रूटों से होकर मूर्तियां विसर्जित स्थल को ले जाई जाती रही हैं उसी रूट से दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जन के लिए जाएंगी और प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए गए विसर्जन कृत्रिम स्थल पर ही दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी किसी अन्य स्थान पर मूर्ति विसर्जन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी आयोजकों को विशेष हिदायत दिया गया है कि पंडालों का विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित सुरक्षित स्थानों पर व्यवस्थित करें जिससे विद्युत से होने वाली घटना दुर्घटना ना हो सके हर पंडाल के पास अग्निशमन के पर्याप्त मात्रा में पानी बालू की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए रात्रि के समय जिम्मेदार व्यक्ति को पंडाल के पास आयोजक समितियां रखें जिससे किसी प्रकार की विद्युत सहित अन्य किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर तत्काल बीट कांस्टेबल व चौकी थाना प्रभारी को तत्काल अवगत करा सकें दुर्गा पूजा दशहरा रामलीला दीपावली छठ पूजा को शांति सौहार्द भाईचारा का मिसाल पेश करते हुए जनपद वासी त्यौहार को मनाएं जिससे शांति सौहार्द बना रहे। शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे जो अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने अपने डियुटी पॉइंट पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटीया करेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728