Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रोहिन नदी ने पार किया खतरे का निशान, बाढ़ चौकियों को किया गया अलर्ट


    कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । यूपी में बारिश के कहर के बाद नदियों का जलस्‍तर तेजी से बढ़ता जा रहा है । पूर्वी यूपी में नदियों के उफान पर आने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है । घाघरा के बाद जहां रोहिन खतरे के निशान को पार कर गई है तो वहीं राप्‍ती भी तेजी से उफान पर है । ग्रामीण इलाकों में बाढ़ चौकियों को जिला प्रशासन ने अलर्ट किया है । इसके साथ ही एसडीआरएफ को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। गोरखपुर के आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्‍ता ने बताया कि ऊपरी इलाकों में बारिश की वजह से घाघरा और रोहिन खतरे के निशान को पार कर गई है । ऐसे में राप्‍ती नदी भी तेजी से बढ़ रही है । ऐसे में 24 से 48 घंटे में खतरे के निशान को पार करने का अंदेशा जताया जा रहा है । उन्‍होंने बताया कि सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है । जिस तरह से पानी बढ़ रहा है। वहां पर अलर्ट किया गया है। आपको बता दें कि रोहिनी नदी के किनारे मछली गांव, चंन्दीपुर, हगना, मोहम्मदपुर उर्फ जंगल बब्बन, अलगपुर, अकटहवा, रानीपुर, हरखपुरा, डोमरा, खजुहिया, मोहनाग नदी का जलस्तर बढ़ने से काफी संख्या में बसे हुए लोग बन्धे का निगरानी रात दिन कर रहे हैं। नदी के किनारे बसा मोहनाग और मोहनाग के नौरंगाटोला, बड़ा टोला, डिहवा टोला, बैरिहवा टोला, मोहनाग बाजार टोला के सैकड़ों एकड़ से अधिक खेतों में किसानों ने अरहर, तिल, मोमफली, धान, सब्जियों को बोया है। बन्धा के अन्दर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छेदी जायसवाल सहित किसान चिंतित हैं। और रात दिन रतजगा  रखवाली लोग कर रहे हैं। मिली सूत्रों के जानकारी के अनुसार बन्धो पर कई जगहों पर होल हो गया है। ऊपर से छोटा अंदर से गड्ढा बन गया है। आशीष कुमार अग्रहरी भारतीय किसान यूनियन मंडल महासचिव ने शासन और प्रशासन से मांग किया है। कि इसे जल्द से जल्द गड्ढा भरवाया जाए और प्रशासन बन्धो का निगरानी करें 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728