Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अस्पताल की खबर पढ़कर बौखलाए प्रभारी चिकित्सक

    देवरिया। सोहनपुर ।जनपद के सबसे पूरब में स्थित बनकटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में तैनात चिकित्साधिकारी आजकल चर्चा में अपने कारनामों से बने रहते हैं। शुक्रवार को किसी समाचार पत्र में अस्पताल के जल जमाव एवं अन्य स्थिति के सम्बन्ध में खबर छपी थी। सुबह खबर पढ़ते ही चिकित्साधिकारी भड़क गए और अस्पताल परिसर के बाहर दुकानदारों पर अपना गुस्सा निकालते हुए अपने सरकारी मुलाजिम होने का धौंस दिखाए। बताते चलें पूर्व में भी चिकित्साधिकारी अपने अलबेले कार्यो के लिए भी प्रचलित रहें। किसी के द्वारा स्फाफ की संख्या पूछने पर आपा खो देना। विगत दिनों क्षेत्र पंचायत बनकटा के प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में देर से जाने पर खण्ड विकास अधिकारी बनकटा द्वारा जानकारी लेने पर अधिकार बताते हुए भड़क गए जिससे सदन में शोरगुल हुआ।मुख्य विकास अधिकारी देवरिया के जांच में अनुपस्थित समेत साफ सफाई प्राइवेट दाई रख कर कार्य करवाना जैसे बड़ी अनियमितता सामने आई थी जिस पर सीडीओ देवरिया ने आख्या रिपोर्ट के साथ कारवाई बात भी हुई थी। लोगों में चर्चा है कि समस्या का हल न खोज कर समस्या का काट खोजते हैं।तमाम शिकायतों के बाद भी प्रभारी चिकित्सक पर अभी तक कार्रवाई न होना शायद इनके रसूख प्रभाव हो सकता है।इस बावत मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि कारवाई के लिए सीएमओ देवरिया को लिखा गया है दस दिन पूर्ण होने पर सीएमओ से लिखित रूप में पूछा जायेगा। 



    इलाज कराने आने वालों के तीमारदार गिर कर हो रहे घायल 

    बनकटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आ रहे मरीजों के साथ तीमारदार जलजमाव के कारण बिछाकर गिरने के साथ चोटिल हो रहे हैं।बंगरा बाजार निवासी राजा अंसारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के जिस कक्ष में गये थे वहां जाने का मार्ग नहीं है आगे जलजमाव व बिछलहट है जिससे मैं गिर पड़ा हाथ और पैर में चोटे आई। वहीं उपस्थित अस्पताल के लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728