Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला तहसील सभागार में समाधान दिवस का हुआ आयोजन



    ए डी एम वित्त ने किया समाधान दिवस की अध्यक्षता
    कुल56  मामलों में मात्र चार मामलों का हुआ निस्तारण


    गोला बाजार गोरखपुर 17 सितम्बर।
    गोला तहसील सभागार में शनिवार को रोस्टर के अनुसार समाधान दिवस का आयोजन ए डी एम वित्त राजेश कुमार सिंह  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। तहसील दिवस अधिकारी एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य के साथ साथ सी ओ गोला जगतनारायण कन्नौजिया तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला ,नायब तहसीलदार पंकज कुमार गुप्ता ने उपस्थित होकर फरियादियो की पीड़ा को एक एक कर सुना।समाधान कराने का भरपूर प्रयास भी किया।इस समाधान दिवस पर कुल56  मामले आये जिसमे मात्र  4  मामलों का  निस्तारण हुआ।शेष मामलो को बिभाग से सम्बंधित लोगो को समय के अंदर निस्तारण करने के लिए दे दिया गया।ह। तहसील के बरिष्ठ अधिवक्ता राम लखन राय ने  ए डी एम वित्त को आवेदन पत्र देते हुए लिखा है कि गोला से  बड़हलगंज सड़क मार्ग पर  बने खतरनाक गढ्ढो से खतरा बढ़ गया है आवागमन करने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।गढ्ढा मुक्त कराने के लिए लोक निर्माण बिभागको आदेशित किया जाय।  ।।ककरही गांव की प्रीति शुक्ला ने समाधान दिवस पर पहुच कर एक आवेदन पत्र ए डी एम वित्त को देते हुए कहा कि प्रार्थिनी के दरवाजे पर स्थित सार्वजनिक रास्ते पर ग्राम सभा द्वारा इंटरलॉकिंग का  कार्य कराया जा रहा है लेकिन गांव के एक दबंग द्वारा इंटरलॉकिंग की दीवार तोड़ दी गयी। मना करने पर घर मे घुस कर गाली गुप्ता देते हुए हमे मारे पीटे व जान मारने की धमकी भी दिए ।घटना की सूचना गोला थाने पर दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । जिस पर ए डी एम वित्त ने तत्काल गोला थाने से आये एस आई  अविनाश सिंह को प्रकरण देख कर कार्यवाही कराने का आदेश दिया। वैसे मौसम  खराब होने के कारण पीड़ितों की संख्या समाधान दिवस पर कम दिखा।
    समाधान दिवस के अंत मे ए डी एम वित्त ने कहा कि गोला तहसील में तीन नगर पंचायत हो चुकी है ।गोला  उरुवा बड़हलगंज। मतदाता सूची कासर्वेक्षण शुरू होने वाला है।सम्भवतः दिसम्बर तक चुनाव सम्पन्न हो सकता है। जो गांव विस्तार में शहर से जुड़े है वहा के मतदाता शहरी हो जाएंगे। जन गड़ना सम्भवतः 2023 में होगा। 
    आधार कार्ड को लिंक करावे।
    इस समाधान दिवस पर राजस्व, पुलिस ,खाद्यान ,बिजली बिभाग से सम्बंधित शिकायते अधिकांश आये।
    इस समाधान दिवस पर प्रमुख रूप से आपूर्ति निरीक्षक अरुण सिंह  संजय कुमार राजस्व निरीक्षक फूलचंद टी एन सिंह  ओम प्रकाश  रमेशपांडेय    वीरेंद्र कुमार पांडेय  अनिल कुमार सिंह डा सितारा सिंह संजय प्रसाद सुनील कुमार यादव नरसिंह वर्मा अनिल कुमार सिंह    सहित अन्य विभागों से लोग उपस्थित रहे।l

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728