Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बच्चो में वैज्ञानिक चेतना का विकास करें शिक्षक - खंड शिक्षा अधिकारी गोला


    बीआरसी गोला में पुरस्कार वितरण समारोह।


    गोला! बीआरसी गोला पर राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने तथा गणित विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने व बच्चो में विवेकपूर्ण, तार्किकता, परीक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र गोला पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के 105 छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
    इस अवसर पर बच्चो को पुरस्कार वितरित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गोला राजेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं , शिक्षक बच्चो में उच्च संस्कार के साथ वैज्ञानिक चेतना का विकास करें।
    प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष काशीनाथ तिवारी ने कहा कि शिक्षक बच्चों में तर्क शक्ति विकसित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें क्योंकि बेहतर जीवन जीने के लिए विज्ञान अति आवश्यक है। मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। ए आर पी रामनयन शुक्ल ने कहा कि निपुण भारत लक्ष्य की संप्राप्ति तभी संभव है जब सभी शिक्षक संकल्पित होकर सकारात्मक सोच के साथ लर्निंग आउटकम को उच्च स्तर तक पहुंचाएं। ए आर पी विपिन मिश्र ने विज्ञान शिक्षण में मॉडल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
    संचालन शिक्षक रवींद्र नाथ यादव ने किया।
    इसप्रतियोगिता में दस सर्वश्रेष्ठ पुरस्कृत बच्चे उच्च प्राथमिक विद्यालय चिलवां से क्रमवार निर्मल यादव,प्रीति, अनुभव यादव, अनुराग यादव, पंकज गौतम, उच्च प्राथमिक विद्यालय मदरिया सोनी साहनी, अंशिका, पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुरई से लाडली यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरई पार रामरूप से अखिलदेव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खदरा से काजल कुमारी , पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोला प्रथम से शिवांगी कुमारी पुरस्कृत हुए।
    इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार सिंह, उपेंद्र मिश्र, विनोद सिंह, हरे कृष्ण दुबे, जैनेंद्र दुबे, मिथिलेश राय, कुमैल असरफ रमेश कुमार, वीरेंद्र राय, शशिमोहन, छोटेलाल, हरीश चंद्र राम, अजीत नायक, समजूहा अंसारी, नीलम राय, हरिकेश सिंह, रंजीत कुमार, विवेक पाल, मृत्युंजय त्रिपाठी, प्रदीप मिश्र, संतोष यादव, आमिर हसन, कुलदीप गुप्त, राजन मल्ल आदि शिक्षक उपस्थित रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728