Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला व बांसगांव क्षेत्र के खिलाड़ियों ने कराटे प्रतियोगिता मे मारी बाजी



    गोलाबाजार गोरखपुर19 सितम्बर।जिला स्तरीय सोतोकान कराटे प्रतियोगिता का आयोजन गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा होटल कमला पैलेस में आयोजित हुआ।जिसमें गोरखपुर जनपद के गोला और बांसगांव तहसील क्षेत्र के 17 इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू-क्योंकाई के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने आयोजित इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू- क्योंकाई कराटे प्रतियोगिता में अपने कला का प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को 7 गोल्ड मेडल 6 सिल्वर मेडल तथा 4 ब्रोंज मेडल प्रदान किया गया। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में 10 वर्ष तक के जूनियर कैटेगरी में उदित विश्वकर्मा राज कपूर को गोल्ड मेडल सूर्यांश शाही आयुषी चंद को सिल्वर मेडल तथा आशुतोष कुमार को ब्रोंज मेडल से नवाजा गया। वही 15 वर्ष तक के सब जूनियर कैटेगरी में शिवांश सिंह आदित्य सिंह यशिका सिंह को गोल्ड मेडल आयुष कुमार सिंह मंगेश कुमार विश्वकर्मा आदित्य मौर्य को सिल्वर मेडल तथा दिव्यांश शाही आयुष चंद तथा हर्ष  सिंह को ब्रोंज मेडल से नवाजा गया।इसी प्रकार 18 वर्ष के सीनियर कैटेगरी में कृष्ण सिंह जितेंद्र कुमार को गोल्ड मेडल तथा विशाल भारती आदित्य मौर्य को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। जिला स्तरीय सोतोकान कराटे प्रतियोगिता पर मौजूद उत्तर प्रदेश के इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू-क्योंकाई के महासचिव तथा राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षक सिहान दीपक शाही जो प्रतियोगिता टीम के कोच रहे तथा इनकी देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई। इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू-क्योंकाई गोरखपुर की टीम को प्रथम स्थान रनर टीम घोषित किया गया और फस्ट रैंक ट्राफी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक जायसवाल प्रेसिडेंट अनिल गुप्ता भागवत पटेल सहित आदि लोगों ने  मौजूद रहकर खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728