Header Ads

ad728
  • Breaking News

    केआईपीएम में माइंड मैनेजमेंट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

    गोरखपुरके0आई0पी0एम0 में मांइड मैनेजमेन्ट पर कार्यशाला का आयोजन सजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। के0आई0पी0एम0 कॉलेज ऑफ इंजीनिरिंग एण्ड टेक्नोलाजी गीडा, गोरखपुर के प्रागंण में “इंजीनिरिंग ऑफ लाइफ फार बेटर वर्ल्ड एण्ड मांइड मैनेजमेन्ट” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्मकुमारी संस्था के मुख्य वक्ता प्रो0 (डॉ0) इ0वी0 स्वामीनाथन भाई जी, प्रभारी ब्रह्मकुमारी बी0के0 पारुल दीदी, बी0के0 बिरेन्द्र भाई, बी0के0 कमला दीदी, विपिन भाई जी, महावीर भाई जी, प्रकाश भाई जी, बी0के0 नारायण, बी0के0 लक्ष्मी दीदी, बी0के0 बेला दीदी, बी0के0 मनोज दीदी, बी0के0 अंकिता दीदी का संस्था के अध्यक्ष श्री आर0डी0सिंह, प्रबन्धक श्रीमती सुनीता सिंह, सचिव श्री विनोद कुमार सिंह, निदेशक एच0आर0 डॉ0 एस0पी0सिंह, निदेशक एम0बी0ए0 डॉ0 दीपक श्रीवास्तव, निदेशक फार्मेसी डॉ0 जे0एन0मिश्रा, सह निदेशक इंजीनियरिंग प्रो0 पी0सी0श्रीवास्तव ने बुके देकर स्वागत किया। उपरोक्त सेमिनार में मुख्य वक्ता प्रो0 (डॉ0) इ0वी0 स्वामीनाथन भाई जी ने उपस्थित सभी लोगो को अपने उदबोधन में कहा कि आप इंजीनियरिंग कर रहे है इस इंजीनियरिंग के साथ आपको अपने मन और मस्तिष्क दोनो पर कंट्रोल करना आवश्यक है क्योंकि इसी के माध्यम से आप हेल्थ, वेल्थ एवं हैप्पीनेस तीनों पर फोकस करते हुए मन प्रबन्धन को प्राप्त कर सकते है साथ ही मुख्य वक्ता प्रो0 (डॉ0) इ0वी0 स्वामीनाथन भाई जी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मन शक्ति एवं मस्तिष्क प्रबन्धन पर कार्यशाला भी कराया जिसमें छात्र-छात्राओं ने मन शक्ति एवं मस्तिष्क प्रबन्धन द्वारा इंजिनियरिंग लाइफ में कैसे इस मन, मस्तिष्क को शान्त करना है और कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है इसको सीखा। उपरोक्त कार्यक्रम के मेडिटैशन का अभ्यास छात्र-छात्राओं को ब्रह्मकुमारी संस्थान के बी0के0 कमला दीदी द्वारा 5 मिनट तक कराया गया जिसके द्वारा मन, मस्तिष्क को एकाग्रचित करने के महत्व का विस्तार से समझाया गया। साथ ही बी0के0 बहन द्वारा ब्रह्मकुमारी संस्था का पूर्ण परिचय दिया गया। इस कार्यक्रम ने संस्था के अध्यक्ष श्री आर0डी0सिंह, प्रबन्धक श्रीमती सुनीता सिंह, सचिव श्री विनोद कुमार सिंह ने ब्रह्मकुमारी संस्थान से आये सभी अतिथियों को श्रीमदभागवत गीता एवं कॉलेज के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया एवं इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये धन्यवाद दिया। उपरोक्त सेमिनार के अन्त में निदेशक एच0आर0 डॉ0 एस0पी0सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही संस्था के सभी छात्र-छात्राओं को सम्मलित होने के लिए धन्यवाद किया। उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था के डीन श्री आर0के0पाण्डेय, प्लेसमेन्ट अधिकारी श्री संजय गुप्ता, विभागाध्यक्ष डॉ0 पुनीत श्रीवास्तव, ई0 भास्कर पाण्डेय, ई0 रंजीत राय, ई0 प्रतीक शाही, पी0आर0ओ0 अर्चना गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728